Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं फिल्म Toxic की निर्देशक Geetu Mohandas? 12 साल पहले फिल्म बनाकर जीते थे दो National Awards

GEETU MOHANDAS : साउथ के सुपरस्टार यश ने अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान साउथ के सुपरस्टार ने फैंस को खास सरप्राइज दिया। उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सी का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। 1 मिनट के टीजर में फिल्म की कहानी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लेकिन इस टीजर में कुछ ऐसे सीन जरूर दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर लोग बस यही पूछ रहे हैं कि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन है।

टीजर आने के बाद फिल्म चर्चा में आ गई। Geetu Mohandas

बॉलीवुड एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ चुका है जिसे फैंस के मिले-जुले व्यूज मिल रहे हैं। फिल्म का टीजर देखकर फैंस इसकी कहानी का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं लेकिन फिल्म पर चर्चा जरूर शुरू हो गई है। एक सवाल जो सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वो ये कि फिल्म टॉक्सिक की डायरेक्टर कौन हैं। इसका जवाब है गीतू मोहनदास। अब सवाल ये है कि केजीएफ सीरीज की सफलता के बाद यश की अगली फिल्म को डायरेक्ट करने वाली ये गीतू मोहनदास कौन हैं।

गीतू का जन्म केरल के कोच्चि में हुआ था

गीतू मोहनदास की बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म केरल के कोच्चि में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले एक दशक से वो निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं और कुछ फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी फिल्म लायर्स डाइस करीब 10 साल पहले सिनेमाघरों में आई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में तारीफें बटोरी थीं। इस फिल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे। इसके बाद गीतू ने फिल्म मुथुन बनाई। इस फिल्म की भी हर जगह तारीफें हुई थीं।

केजीएफ ने खूब कमाई की थी। Geetu Mohandas

अब वो फिल्म सीरीज केजीएफ के लीड एक्टर के साथ फिल्म बनाने जा रही हैं। केजीएफ की बात करें तो इस फिल्म के पहले पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था। इसने 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2 ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ से ज्यादा रहा था। अब गीतू उसी साउथ सुपरस्टार के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रही हैं। फिल्म का शुरुआती बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि गीतू और यश की यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।

Read Also : Mahindra XEV 9E : क्या Tesla को टक्कर देगी Mahindra की ये धांसू कार? बनाया 16000 करोड़ का प्लान

Exit mobile version