G20 Summit Guest List: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के अलावा लगभग सभी G20 देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भारत आ रहे हैं
G20 Summit India: देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 Summit की बैठक होगी। भारत पहली बार G20 की अध्यक्षता और मीटिंग होस्ट कर रहा है. इस दौरान अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चाइना जैसे देशों के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्रियों और उनके डेलीगेट्स का भारत आना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden पहली बार इंडिया आ रहे हैं, वो G20 Meeting से दो दिन पहले भारत आएंगे।
G20 में शामिल हो रहे ग्लोबल लीडर्स और उनके डेलीगेट्स के लिए भारत सरकार की तरफ से दिल्ली के 5 स्टार होटल्स में रूम बुक कर दिए गए हैं. खबर है कि चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping भी भारत आ रहे हैं. उनके ठहरने के लिए होटल ताज पैलेस बुक किया गया है.
25 से ज्यादा ग्लोबल लीडर्स शामिल होंगे
बताया गया है कि G20 Summit में शामिल होने के लिए रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin के अलावा लगभग सभी देशों के अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. इस मीटिंग में पुतिन की जगह रूसी विदेश मंत्री भारत आएंगे। उनके अलावा ब्रिटेन के प्रधान मंत्री Rishi Sunak, जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज, कनाडा के प्रेसिडेंट जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron, जापान के PM फुमियो किशिदा, सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत 25 से ज्यादा बड़े नेता शामिल होंगे। भारत ने G20 देशों के अलावा दूसरे देश जैसे बांग्लादेश, UAE, सिंगापुर और ओमान को भी न्योता दिया है।
इन होटल में ठहरेंगे ग्लोबल लीडर्स
G20 Summit में आ रहे विदेशी महमानों के लिए 5 स्टार होटल्स को बुक किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन होटल्स में देशों के अध्यक्षों और उनके साथ आ रहे डेलीगेट्स के लिए लग्जरी कमरे बुक किए गए हैं.
- ITC मौर्य: राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी डेलिगेशन के लिए बुक्ड।
- होटल ताज पैलेस: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके डेलिगेशन के लिए रिजर्व्ड।
- होटल शांगरी-ला: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज के लिए।
- द क्लैरिजेस होटल: राष्ट्रपति मैक्रों और उनके साथ आ रहे दूसरे फ्रांसीसी अधिकारियों के लिए बुक
- इम्पीरियल होटल: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज के लिए रिजर्व।
- लीला पैलेस: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और उनके साथ आ रहे डिप्लोमैट्स के लिए।
- द ललित: कनाडा और जापान के डेलिगेशन के लिए बुक.
- द ओबरॉय: रूसी डेलिगेशन के लिए रिजर्व किया गया है.