Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कह दिया, जिसके बाद शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की और प्रदर्शन किया। कुणाल के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं कुणाल कामरा के बारे में।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को मुंबई में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार कह दिया। इस घटना पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तीखा रिएक्शन दिया है। शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर डाली। अपने स्टैंड-अप शो के दौरान कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की, जिसमें उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया। उन्होंने अपनी जोक मारते हुए कहा कि मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो ( शिंदे) आए… हाय..हाय।’ वैसे ये पहली बार नहीं है कि जब कुणाल कामरा विवादों से घिरे हैं।
कुणाल कामरा कौन हैं?
कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ। वे पेशे से वो भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो जिंदगी की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं। उनके कॉमेडी में राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी ऐड पर चुटकुले सबसे ज्यादा फेमस हैं। कुणाल ने कॉमर्स में डिग्री लेने के लिए मुंबई की जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन वे अपने दूसरे साल में ही पढ़ाई छोड़ दिए और प्रसून पांडे की ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर काम करने लगे और उन्होंने 11 साल वहां काम किया।
कॉमेडी की शुरुआत
इसके बाद कामरा ने साल 2013 में मुंबई के कैनवस लाफ क्लब में एक शो के साथ एक स्टैंड-अप कॉमेडियन बने। साल 2017 में उन्होंने अपने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए। फिर उनके एक शो की क्लिप के कारण उन्हें मौत की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद उन्होंने 2017 में ही रमित वर्मा के साथ अपना टॉक-शो ‘शट अप या कुणाल’ की शुरूआत की।
कुणाल कामरा की नेटवर्थ कितनी है?
कुणाल कामरा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 17 करोड़ है। उन्होंने यह संपत्ति बतौर कॉमेडियन बनाई है। उनकी कमाई स्टैंड-अप कॉमेडी टूर, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट ‘शट अप या कुणाल’ से होती है।
कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाश शिंदे पर तंज कसना उन्हें महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी कॉमेडी की वजह से शिवसेना के कार्यकर्ता उनसे नाराज हो गए। कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही कामरा के स्टूडियो के बाहर प्रदर्शन भी किया। जिस होटल में उन्होंने शिंदे पर तंज कसा वहां भी जमकर तोड़फोड़ की गई। अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। कुणाल पर FIR की गई है।