Site icon SHABD SANCHI

Saif Ali Khan पर किसने हमला किया? पता चल गया

Who Attacked Saif Ali Khan: बीती रात बॉलवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक आरोपी ने उनपर जानलेवा हमला किया। आरोपी सैफ के बच्चों के कमरे में घुसा था, जब सैफ शोर सुनकर वहां पहुंचे तो उसने सैफ पर चाक़ू से हमला कर दिया। आरोपी ने इतना जोरदार हमला किया कि चाक़ू एक्टर की रीढ़ की हड्डी में फंसकर टूट गया और चाक़ू का एक टूटा हुआ पार्क उनके शरीर में धंस गया।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला पकड़ाया?

सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने 18 टीमें बनाई हैं। जांच में यह पता चला है कि आरोपी को घर के अंदर घुसने में किसी हॉउसकीपर ने मदद की है. पहले तो हमलावर CCTV में भी दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अब उसकी पहचान हो गई है। पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाली की तस्वीर जारी की है. वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा।

इसी हमलावर ने एक्टर पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था।

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है।

एक्टर के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें

Saif Ali Khan Attack CCTV Video

Exit mobile version