Site iconSite icon SHABD SANCHI

कुमार विश्वास के काफिले पर हमला किसने किया?

kumar vishwas-kumar vishwas-

kumar vishwas-

बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास का काफिला अलीगढ़ जा रहा था. इसी बीच एक अन्य द्वारा उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया जा रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों पर हमला हो गया. किसी कार सवार व्यक्ति ने बुधवार की दोपहर इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है. कवि ने इसकी जानकारी ‘X’ पर दी है. इस घटना का आरोप एक कार सवार पर लगाया गया है.

क्या कहा कुमार विश्वास ने?

कुमार विश्वास ने बताया कि “आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों की कार पर दोनों तरफ से कार को टक्कर मारने की कोशिश की. जब नीचे उतरकर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के जवानों पर बल्कि केंद्रीय पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को पूरे मामले की रिपोर्ट दे दी गई है. हमले की वजह नहीं पता है. ईश्वर सब को सुरक्षित रखें। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार”.

डॉक्टर द्वारा लगाया गया आरोप।

कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर ही एक डॉक्टर से मारपीट के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि हिंडन नदी के पास कवि के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था. मारपीट में पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर को गंभीर चोट आई है. डॉक्टर का आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा।

वहीं विवाद होने के बाद कुमार अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए है. विश्वास ने दावा किया कि पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. हालांकि, अब तक स्थानीय थाना पुलिस का इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

दरअसल, अलीगढ़ में बुधवार शाम केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस कवि सम्मलेन में डॉ.कुमार विश्वास के आलावा कवि सुदीप भोला और कवयित्री कविता तिवारी सहित और भी लोग शामिल होने वाले हैं. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा स्थिति अपने घर से अलीगढ़ के लिए निकले थे.

Exit mobile version