White Hair Problem : बिना डाई के कम उम्र में हुए सफेद बालों को करें नेचुरली काला, दो चीजों से बनाएं ये तेल 

White Hair Problem : आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं। प्रदूषण, धूल-मिट्टी, केमिकल वाले प्रोडक्ट, हेयर स्टाइलिंग के हीटिंग टूल्स जैसी चीजों के इस्तेमाल से बाल असमय सफ़ेद होने के साथ गिरने लगते हैं। अगर आपके भी बाल सफ़ेद और बेजान हो गए हैं तो आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बता रहें हैं जिससे आप सफ़ेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको एक घरेलू हेयर आयल के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप मिनटों में काले और चमकदार बाल पा सकते हैं। 

सफ़ेद बालों बालों को काला करें 

अगर आपकी उम्र अभी कम है और बाल सफ़ेद हो गए हैं तो सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों को काला करने के लिए आपको केमिकल डाई लगाने की भी जरूरत नहीं है आपको बस एक तेल घर पर बनाना है। घर में मौजूद दो खास बीज की मदद से आप इस तेल को तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि बालों को काला करने वाले इस तेल को कैसे बनाना है…

कलौंजी और काले तिल से बनाएं हेयर आयल

कलौंजी और काले तिल से बना तेल आपके बालों को प्राकृतिक तरीके से काला, चमकदार और स्वस्थ बना सकता है। इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। इस तेल को बनाना और लगाना बहुत ही आसान है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले दिखाई देंगे और आपको मेहंदी या हेयर डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हेयर आयल बनाने के लिए सामग्री

  • सरसों का तेल  
  • काले तिल  
  • कलौंजी

हेयर आयल बनाने का तरीका

एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें। इसमें काले तिल और कलौंजी डालें। तेल को हल्की आंच पर गर्म करें, ध्यान रखें कि बीज जलें नहीं। जब तेल का रंग गहरा हो जाए, तो आंच बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद तेल को छान लें और बोतल में रख लें।  

तेल से बालों की इस तरह करें मालिश 

इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मालिश करें। तेल को बालों की लंबाई तक अच्छी तरह लगाएं। 1-2 घंटे तक बालों में रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें। अगर आप हफ्ते में 1-2 बार अपने बालों की मालिश नहीं करते, तो बाल नुकसान पहुंच सकते हैं। सप्ताह में 2-3 बार इस तेल का इस्तेमाल करने से आपके बाल स्वाभाविक रूप से काले, घने और चमकदार बनेंगे। 

हेयर आयल के फायदे 

कलौंजी और काले तिल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा है। ये बीज न सिर्फ बालों को सफेद होने से रोकते हैं, बल्कि उनको रंगत भी देते हैं। इससे बाल सफेद होने लगते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक कम हो जाती है। इनमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट बालों को बाहरी नुकसान से बचाते हैं, और प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से बालों की बढ़ोत्तरी में मदद करते हैं। यह तेल सिर में संक्रमण और सूजन को भी रोकता है। 

यह भी पढ़े : What Do Not Eat With Milk : दूध के साथ भूल से न खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *