Site icon SHABD SANCHI

कटनी में चाउमीन खाते वक्त हुआ, तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला 2 की हुई मौत

Two youths were stabbed to death in Katni. Two youths were stabbed to death in Katni.

Two youths were stabbed to death in Katni.

Katni crime news: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। जिससे पूरे ज़िले में सनसनी फैल गई है. जहां बदमाशों ने 3 युवकों पर देर रात चाकू से हमला कर दिया जिससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना से 500 मीटर दूर चौपाटी का है, जहां करीब 12:30 बजे तीन युवक उत्कृष्ट दुबे, विनेश और रोशन सिंह चाउमीन खाने के लिए चौपाटी गए थे। चौपाटी में पहले से ही खिरहनी निवासी सागर उर्फ तोतला मौजूद था तभी उसका तीनों युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और सागर के साथ चार युवक और शामिल हो गए और तीनों युवकों पर चाकू से लगातार वार किया। तीनों युवकों के पेट और सीने से लगातार खून निकलने लगा।

दो युवकों की इलाज के दौरान हुई मौत

जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उत्कृष्ट दुबे और विनेश की मौत हो गई वही रोशन की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले से पूरे जिले में दहशत का माहौल है, सोचने वाली बात है कि चौपाटी जैसे व्यस्त इलाके में ऐसी वारदात को अंजाम देना कैसे संभव है। अपराध इतना बढ़ गया है कि आरोपियों को ना कत्ल करने में हिचकिचाहट होती है न ही पकड़े जाने का डर होता है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है युवक ने मात्र आरोपी सागर का नाम स्पष्ट किया है लेकिन पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Exit mobile version