Site icon SHABD SANCHI

G20 घोषणा पत्र में किन प्रस्तावों का जिक्र है? सभी देशों ने सहमति जताई

G20 SUMMIT 2023

G20 SUMMIT 2023

भारत की अध्यक्षता में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन में पेश किए गए G20 घोषणा पत्र को लेकर सभी देशों ने सहमति जताई है. पीएम मोदी ने सेशन की शुरुआत में ही बतौर अध्यक्ष इसकी जानकारी दी है.

G20 समिट का घोषणा पत्र: नई दिल्ली में चल रहे G 20 शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन भारत की अध्यक्षता में जारी किए गए घोषणापत्र पर सभी देशों ने सहमति जताई है. शनिवार को दूसरे सेशन के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने बतौर अध्यक्ष इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सभी देशों की सहमति मिलने के बाद नई दिल्ली डिक्लेरेशन पारित कर दिया।

डिक्लेरेशन पास होने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- सभी देशों ने नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी दी है. सभी लीडर्स ने माना है कि G20 राजनितिक मुद्दों को डिसकस करने का प्लेटफार्म नहीं है. सभी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों को डिसकस किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि- हमें चुनौतीपूर्ण समय में G20 की अध्यक्षता मिली।

New Delhi Declaration में रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र 4 बार किया गया है. G20 का साझा घोषणापत्र 37 पन्नों का जिसमे टोटल 83 पेराग्राफ हैं. इसे ही नई दिल्ली डिक्लेरेशन कहा गया है.

New Delhi Declaration में क्या लिखा है?

ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च

पीएम मोदी ने 9 सितंबर को G20 Summit के दौरान Global Fuel Alliance लॉन्च किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सहित ,अर्जेंटीना और इटली के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहे. लॉन्च इवेंट में पीएम मोदी ने कहा ‘भारत के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाना ही प्राथमिकता है’

Exit mobile version