Which Insurance Policy is Beneficial: कौन सा इंश्योरेंस है आपके लिए फायदेमंद

Which Insurance Policy is Beneficial

Which Insurance Policy is Beneficial: हम सभी चाहते हैं कि हम अपने बचत के पैसे को सही जगह पर निवेश करें। हम आमतौर पर ऐसी निवेश योजना को प्राथमिकता देते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद हो। ऐसी निवेश योजनाएं जो वर्तमान में भी काम आए और भविष्य में भी हमारे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ऐसे ही निवेश योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस को भी शामिल किया जाता है। इंश्योरेंस ऐसी निवेश (insurance policy protection)योजनाएं होती है जो आपके साथ-साथ आपके परिवार की सुरक्षा(family cover insurance) का ध्यान रखती है।

Which Insurance Policy is Beneficial
Which Insurance Policy is Beneficial

आमतौर पर जीवन बीमा में निवेश करने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन लोगों के सामने आते हैं जिनमें सबसे बड़ा सवाल होता है टर्म इंश्योरेंस(term insurance) में निवेश करें या लाइफ इंश्योरेंस (life insurance)में? आज के इस लेख में हम आपकी इसी परेशानी का हल बताने वाले हैं जहां हम बताएंगे टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस में अंतर और दोनों के लाभ ताकि आप अपने लिए बेहतरीन पॉलिसी का चयन कर सके। आईए जानते हैं क्या होता है टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस (which is good? life insurance or term insurance?)

टर्म इंश्योरेंस

टर्म इंश्योरेंस एक जोखिम कवरेज प्लान होता है जो मुख्य रूप से केवल डेथ बेनिफिट(death benefit) ही उपलब्ध कराता है। टर्म इंश्योरेंस में मैच्योरिटी पर कुछ नहीं मिलता केवल निवेशक की मृत्यु पर पूरा लाभ मिलता है। टर्म इंश्योरेंस की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसका प्रीमियम काफी कम होता है और यह उच्च दर का कवरेज प्रदान करती है। हालांकि टर्म इंश्योरेंस की सबसे बड़ी परेशानी है कि इसमें मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता वहीं पॉलिसी अवधि समाप्त होने पर हर बार रिन्यूअल करवाना पड़ता है।

और पढ़ें: Kisan Vikas Patra Investment Scheme: 10 साल तक करें इस योजना में निवेश, पाएँ दुगुना रिटर्न

लाइफ इंश्योरेंस

लाइफ इंश्योरेंस एक एंडोमेंट प्लान (endowment plan)होता है जो निवेशक को बीमा कवरेज के साथ-साथ बेहतरीन रिटर्न भी प्रदान करता है। लाइफ इंश्योरेंस में डेथ बेनिफिट भी मिलता है और बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है। हालांकि इसमें डेथ बेनिफिट पर कवर बहुत कम होता है और प्रीमियम का अमाउंट बहुत ज्यादा होता है। परंतु इसे बचत योजना की तरह संचालित किया जा सकता है। लाइफ इंश्योरेंस की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि इसके नियम काफी जटिल होते हैं और इसमें लचीलापन बिल्कुल भी नहीं होता।

कौन सी पॉलिसी है लाभदायक (how to select insurance policy)

हालांकि लाइफ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस दोनों ही अपनी अपनी जगह पर फायदेमंद पॉलिसी होती है। निवेशक अपनी सुविधा अनुसार इन दोनों पॉलिसी में से किसी का चयन कर सकता है। हालांकि यदि निवेशक को केवल मृत्यु के बाद परिवार को कवर प्रदान करना है तो टर्म इंश्योरेंस फायदेमंद है। वही निवेशक बचत योजना के रूप में निवेश आरंभ करना चाहता है तो लाइफ इंश्योरेंस लाभकारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *