भारत के किस खिलाड़ी को मिलने वाले हैं कितने पैसे? सब यहां जानिए

Team India ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया (Team India) को यह जीत 17 साल बाद मिली है। इससे पहले 2007 में टीम ने यह खिताब जीता था। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम को 125 करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया था। बारबाडोस से लौटने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में विजय परेड के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम को 125 करोड़ का चेक सौंपा। टीम इंडिया की जीत के साथ ही टीम को मिलने वाली इनामी राशि भी काफी चर्चा में रही। फैंस के बीच इस बात की चर्चा है कि 125 करोड़ में से किस खिलाड़ी के हिस्से में कितनी रकम आएगी। तो आइए आपको बताते हैं कि यह रकम कैसे और कितने लोगों में बांटी जाएगी?

दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड शतक के लिए शुभमन गिल को क्यों दिया ‘विशेष’ श्रेय

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप विजेता टीम (Team India) के लिए 125 करोड़ रुपये घोषित किए गए हैं। 15 करोड़ रुपये की यह राशि भारतीय टीम (Team India), चार रिजर्व खिलाड़ियों, 5 चयनकर्ताओं और टीम के सहायक कर्मचारियों के बीच बांटी जाएगी। भारतीय टीम (Team India) में शामिल 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ अनुभवी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। और चयन समिति के रजिस्ट्रार अजीत अग्रवाल सहित पांच मतदाताओं को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा टीम के साथ काम करने वाले बेकरूम स्टाफ को भी इनाम दिया जाएगा। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन टर्बाइन स्पेशलिस्ट, दो मसाज करने वाले और स्ट्रेंथ और स्लीप कोच के हिस्से में 2-2 करोड़ रुपये आएंगे।

Rinku Singh की तबाही मचाने वाली पारी, एक पैर पर बैठकर लगाया छक्का

भारतीय टीम (Team India) में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए दो बल्लेबाज रिंकू सिंह और शुभमन गिल तथा दो तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद को भी एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर संजू सैमसन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इन तीनों को भी पांच-पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका जाने वाली भारतीय टीम में कुल 42 लोग थे। टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई स्टाफ को भी पुरस्कार राशि का हिस्सा मिलेगा। जिसमें मीडिया अधिकारी और लॉजिस्टिक्स मैनेजर शामिल हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को मिलने वाली राशि के बारे में बता दिया गया है। साथ ही बीसीसीआई ने सभी से बिल जमा करने को कहा है।

https://youtu.be/IiQwiIRIFoQ?si=hBwtFc8YURJ2o1jT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *