Site icon SHABD SANCHI

जहां बल्लेबाज रन को तरसे वहां जमकर बरसे SMARAN RAVICHANDRAN!

रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) की इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक की टीम ने पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 475 रन बनाए

NEW DELHI: स्मरण रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में कर्नाटक के लिए तहलका मचा दिया। पंजाब के खिलाफ इस मैच में स्मरण रविचंद्रन ने शानदार दोहरा शतक लगाया। रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) के सामने पंजाब के गेंदबाजों की हालत बुरी तरह खराब हो गई। उन्होंने 277 गेंदों का सामना करते हुए 203 रनों की पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे।

दमदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक मजबूत

रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) की इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक की टीम ने पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 475 रन बनाए। रविचंद्रन की इस दमदार बल्लेबाजी से कर्नाटक को पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 425 रनों की बढ़त मिल गई। जिससे उनकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 55 रन के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में पंजाब की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें- aarti ahlawat : 6 साल पहले आरती सहवाग को मिला बड़ा धोखा, जाने क्या था पूरा मामला?

SMARAN RAVICHANDRAN ने खेली जबरदस्त पारी

पहली पारी में महज 55 रनों पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी पंजाब की शुरुआत खराब रही। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के गेंदबाजों ने 24 रन के स्कोर पर सिर्फ दो विकेट झटके थे। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल 7 रन और जसिंदर सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह हैं।

शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप

आपको बता दें कि लंबे समय बाद पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले शुबमन गिल पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। पंजाब के लिए पहली पारी में शुबमन गिल सिर्फ 4 रन ही बना सके। सिर्फ शुभमन ही नहीं टीम के सभी बल्लेबाजों की हालत खराब थी। वहीं कर्नाटक के लिए पहली पारी में वासुकी कौशिक ने 4 और अभिलाष शेट्टी ने 3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी।

Exit mobile version