साल 2007 में भारत को टी20 विश्व कप का चैम्पियन बनाने खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?

भारत के 2007 टी-20 विश्व कप विजेता अब कहां हैं?

साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2007) खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) सदा के लिए बदल गया।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया को महज एक मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, बाकी सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि तब से एक बार भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। उम्मीद है भारत इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करेगी और 17 साल बाद दोबारा चैंपियन बने।

फिलहाल हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि साल 2007 में जो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे, वे आज कहां हैंः

गौतम गंभीर

टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में 75 रन बनाने वाले गौतम गंभीर भारत के दो वर्ल्ड कप विजय में हीरो बनकर उभरे उन्होंने 2011 विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हालांकि वह भारत के लिए आखिरी बार 2016 में खेले और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने और आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ बतौर मेंटर जुड़े और टीम को चैम्पियन बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इसके अलावा वह टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग

इस धमाकेदार ओपनर ने टी20 विश्व कप में 133 रन बनाए। साल 2012 के बाद से उन्हें मौके कम मिले और उन्होंने 2015 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। संन्यास के बाद वह तीन सीजन तक पंजाब किंग्स के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े रहे। उन्होंने कमेंट्री भी की है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2007 विश्व कप के दौरान पदार्पण किया था। पंद्रह साल बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी की थी। वह ICC टूर्नामेंट में ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की इच्छा के साथ 2024 संस्करण में एक बार फिर टीम का नेतृत्व करेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी

विकेटकीपर बल्लेबाज और भारत के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती। उन्होंने साल 2019 के विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया। फिलहाल वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अभी भी खेल रहे हैं।

युवराज सिंह

टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह-छक्के लगाकर उन्होंने इतिहास रचा। वह 2011 के भी विश्व कप में भी कमाल का क्रिकेट खेले थे। उहोंने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया और इस साल वन वर्ल्ड वन फैमिली कप में खेले। वह 2024 टी20 विश्व कप के लिए ICC के राजदूत हैं।

अजीत अगरकर

अगरकर ने टूर्नामेंट में दो पारियों में एक विकेट लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन दिए और फिर कभी टी20 मैच नहीं खेले। अगरकर ने 13 में संन्यास लेने से पहले अगले कुछ सालों तक आईपीएल और मुंबई के लिए खेलना जारी रखा। वर्तमान में वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं।

पीयूष चावला

चावला भारत के लिए साल 2012 तक खेले और साथ ही साथ वह आईपीएल में खेलते रहे। फिलहाल वह कॉमेंट्री करते नजर आते हैं और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने 2007 में टी-20 विश्व कप में सात विकेट चटकाए थे। हालांकि वह 2016 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे और संन्यास के बाद भी वह आईपीएल में खेलते रहे हैं। फिलहाल वह कॉमेंट्री करते हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।

जोगिंदर शर्मा

जोगिंदर ने सिर्फ़ चार टी20 मैच खेले हैं, लेकिन वे हीरो बन गए, उन्होंने वह मशहूर गेंद फेंकी थी जिससे मिस्बाह-उल-हक का फाइनल में विकेट मिला था और भारत ने टी20 विश्व कप जीता था। यह भारत के लिए उनकी आखिरी गेंद थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 आईपीएल मैच खेले हैं और अब हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का करियर कहीं न कहीं धोनी की वजह से उतना शानदार नहीं रहा है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। साल 2022 के टी20 विश्व कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था। हाल ही में 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ़ में पहुंचाने के बाद उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया। कार्तिक 2024 टी20 विश्व कप के लिए सितारों से सजी कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा हैं।

यूसुफ पठान

यूसुफ ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अपना टी20 डेब्यू किया था। वह आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और साल 2023 में सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया।पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का आम चुनाव लड़े हैं।

इरफ़ान पठान

इरफ़ान फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे औरटूर्नामेंट उन्होंने 10 विकेट चटकाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्होंने कमेंट्री करना शुरू कर दिया और कुछ साल पहले लंका प्रीमियर लीग में भी खेले।

आरपी सिंह

शुरुआत में छाए रहे टी20 विश्व कप 2007 में कमाल का प्रदर्शन किया और फिर लय खो बैठे। फिलहाल वह कॉमेंट्री करते हुए नजर आते रहते हैं।

श्रीसंत

मिस्बाह का कैच पकड़कर भारत की झोली में विश्व कप डालने वाले श्रीसंत का करियर आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद खत्म हो गया। अब कमेंट्री करते हैं।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा का टीम इंडिया के लिए करियर लंबा नहीं चला लेकिन वह आईपीएल के दिग्गज बनकर उभरे। फिलहाल संन्यास के बाद वह कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

ये भी पढ़ेंः IND vs PAK, T20 World Cup Match : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में न्यूयॉर्क में बढ़ी सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *