प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात, जानें रीवा में कब होगी अच्छी बारिश

rewa

Rewa Weather Information: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम विभाग का अनुमान था कि 15 जून के आसपास रीवा में मानसून प्रवेश कर जाएगा। लेकिन मानसून समय पर नहीं आया. 26 जून को रीवा में मानसून का प्रवेश हुआ. जबकि रीवा के सटे सीधी जिले में 21 जून को ही मानसून प्रवेश कर गया. सीधी समेत सतना और मैहर में भी रीवा की अपेक्षा मानसून जल्दी सक्रिय हुआ है. रीवा जिले में अब तक केवल 268 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए।

Rewa Main Kab Hogi Tej Barish: प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं रीवा में अभी भी गर्मी का प्रकोप है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. साथ किसान भी नजर टिकाए बैठे हुए हैं कि कब अच्छी बारिश होगी और कब वे बीज रोपे। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक रीवा में समय से मानसून सक्रिय नहीं हुआ है. जहां जिले में अच्छी बारिश के लिए 21 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

Rewa Rain Information: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम विभाग का अनुमान था कि 15 जून के आसपास रीवा में मानसून प्रवेश कर जाएगा। लेकिन मानसून समय पर नहीं आया. 26 जून को रीवा में मानसून का प्रवेश हुआ. जबकि रीवा के सटे सीधी जिले में 21 जून को ही मानसून प्रवेश कर गया. सीधी समेत सतना और मैहर में भी रीवा की अपेक्षा मानसून जल्दी सक्रिय हुआ है. रीवा जिले में अब तक केवल 268 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। जो सामान्य बारिश की श्रेणी में गिनी जाएगी। लेकिन रीवा जिले में अब तक 127 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो कि आवश्यकता से 52% कम है. जिले में अब तक मानसून सही ढंग से सक्रिय नहीं हो पाया है.

अभी थोड़े दिन रीवा में धूप हुए उमस की समस्या बनी रहेगी। जहां प्रतिदिन साढ़े 8 घंटे धूप देखने को मिल रही है. अभिकतम तापमान भी काफी बढ़ गया है. हर दिन का तापमान लगभग 36 से सेल्सियस के लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. 18 जुलाई को रीवा में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि 21 जुलाई से रीवा में अच्छी बारिश की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *