US Presidential Election: कब घोषित होंगे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम? जाने मंगलवार को ही क्यों होता है चुनाव

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दुनियाभर के देशों की नजर इस चुनाव पर रहेगी (US Presidential Election)। चुनाव जीतने वाला उम्मीदवार व्हाइट हाउस में अगले चार साल का कार्यकाल पूरा करेगा। यह कार्यकाल जनवरी 2025 से शुरू होगा। चुनाव (US Presidential Election) में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की नेता कमला हैरिस (Kamla Haris) के बीच कड़ी टक्कर है। तो चलिए आपको अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम बातें बताते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए मतदान 5 नवंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर होगा। भारत में समय के अनुसार यह 5 नवंबर को शाम 4:30 बजे से 6 नवंबर को सुबह 6:30 बजे तक होगा।

मंगलवार को ही क्यों होता है मतदान? US Presidential Election

अमेरिका में हर चार साल में नवंबर के पहले सोमवार के बाद पड़ने वाले मंगलवार को मतदान होता है (US Presidential Election)। अगर नवंबर की शुरुआत का पहला दिन मंगलवार है तो इस दिन चुनाव नहीं होते। अमेरिका में जब 1845 में सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का कानून बना था, तब ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी करते थे। नवंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के पास खाली समय था, इसलिए मतदान के लिए नवंबर का महीना तय किया गया। अब मतदान के दिन की बारी थी (US Presidential Election)। रविवार को ज़्यादातर लोग प्रार्थना करने के लिए चर्च जाते थे, इसलिए रविवार को नहीं चुना गया। बुधवार को बाज़ार बंद थे, इसलिए इस दिन भी चुनाव न कराने का फ़ैसला किया गया। आख़िरकार, मंगलवार को चुनाव के लिए चुना गया।

Read Also : http://US Presidential Election 2024 : अंतिम चुनावी रैली में ट्रंप ने झोंकी पूरी ताकत, रैली में दिखा ट्रंप का अनोखा अंदाज, भीड़ के सामने ठुमके ट्रंप

अमेरिका में कितनी राजनीतिक पार्टियाँ हैं? US Presidential Election

अमेरिका में वैसे तो कई पार्टियाँ हैं, लेकिन लोग ज़्यादातर डेमोक्रेटिक (Democratic Party) और रिपब्लिकन पार्टियों (Republican Party) को ही जानते हैं (US Presidential Election)। ये दोनों सबसे पुरानी पार्टियाँ हैं और चुनावों में इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच मुक़ाबला देखने को मिलता है। इसके अलावा ग्रीन पार्टी, लिबर्टेरियन पार्टी और कॉन्स्टिट्यूशन पार्टी सिर्फ़ नाम के लिए चुनाव लड़ती हैं। इनके बारे में चर्चा कम ही होती है।

कौन कर सकता है वोट ? कब आएंगे नतीजे?

अमेरिका में 18 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोग मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं (US Presidential Election)। नॉर्थ डकोटा को छोड़कर सभी राज्यों में लोगों को मतदान से पहले अपना पंजीकरण कराना होता है। सभी राज्यों की अपनी मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया और समयसीमा होती है। अमेरिकी चुनावों (US Presidential Election) के लिए एग्जिट पोल और वोटों की गिनती भारतीय समय के अनुसार 6 नवंबर को सुबह 6:30 बजे के बाद शुरू होगी। वोटिंग के बाद ही वोटों की गिनती शुरू होगी। हर राज्य के वोटों की गिनती के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। अंतिम निर्णय में कई दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वोटों की गिनती कितनी तेजी से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *