MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के जारी होने का इंतजार प्रदेश के लगभग 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को है. एमपी बोर्ड इसी महीने में नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड mpbse.nic.in पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे।
MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल 9 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा दी है. बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम 10 अप्रैल को खत्म कर लिया गया है और अब रिजल्ट जारी करने वाला है. मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च को खत्म हो गईं थी. कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च को खत्म हो गईं थी और रिजल्ट 2 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. अनुमान है कि बोर्ड अगले सप्ताह तक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है.
रिजल्ट जारी करने से पहले MP बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइड पर रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। इस अधिसूचना में बोर्ड द्वारा परिणाम देखे जाने के माध्यमों (वेबसाइड, SMS, आदि) की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। परिणाम घोषित किए जाने के बाद परीक्षार्थी इन माध्यमों से अपना परिणाम और प्राप्तांक देख सकेंगे।