Site icon SHABD SANCHI

US Election: डोनाल्ड ट्रंप कब लेने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ? कैसी हैं तैयारियां? क्या होता प्रेसिडेंटल ट्रांजिशन?

US Election : ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने अपने भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे। इसके लिए Donald Trump ने अपने शपथ ग्रहण समारोह और अन्य कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए एक समिति बनाई है। यह समिति ट्रंप के भव्य समारोह के लिए उठाए जाने वाले सभी जरूरी कदमों का सुझाव देगी और इस पर पूरा खाका पेश करेगी।

‘ट्रंप वेंस उद्घाटन समिति’ बनाएगी शपथ ग्रहण की योजना। US Election

देश में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Election) में Donald Trump ने शानदार जीत हासिल की है। वह देश के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। अब तक उन्होंने 312 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। जबकि राष्ट्रपति बनने के लिए सिर्फ 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। Donald Trump निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन की जगह लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की योजना ‘ट्रंप वेंस उद्घाटन समिति’ बनाएगी और इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी दोस्त स्टीव विटकॉफ और सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे।

Read also : http://Maharashtra Election 2024 : महाविकास आघाड़ी ने जारी किया चुनाव मेनिफेस्टो, 25 लाख नौकरियों का किया वादा

जब शपथ ग्रहण की तारीख 20 जनवरी तय की गई। US Election

फिर एक समय वह आया जब पूरी दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा आपको बता दें वर्ष 1929 से 1939 के बीच पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही थी, इससे उभरने के लिए नेताओं को लगा कि चुनाव के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए प्रतीक्षा अवधि को चार महीने से घटाकर तीन महीने कर दिया जाना चाहिए। इसके बाद साल 1933 में संविधान में 20वां संशोधन किया गया और नए राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस WHITE HOUSE में प्रवेश की तारीख 20 जनवरी तय की गई। हालांकि, चुनाव नवंबर में ही होते रहे।

क्या है यह Presidential transition?

दरअसल,प्रेसिडेंटल ट्रांजिशन (Presidential transition) अमेरिकी राष्ट्रपति की सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया है जिसके तहत पिछला राष्ट्रपति अगले निर्वाचित राष्ट्रपति, जिसे अमेरिका में राष्ट्रपति इलेक्ट कहा जाता है, को सभी महत्वपूर्ण जानकारी और कर्तव्य सौंपता है, ताकि राष्ट्रपति इलेक्ट और उनकी टीम को व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद पूरी तरह से काम करने में कोई परेशानी न हो। इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) के पास होती है, जिसका काम ऑफिस स्पेस से लेकर उपकरण और तकनीक तक सब कुछ उपलब्ध कराना होता है।

Read Also : Delhi Ganesh Died : साउथ के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन

Exit mobile version