Site icon SHABD SANCHI

Bharat Jodo Yatra 2.0 कब शुरू होगी? कांग्रेस ने रूट बता दिया

Bharat Jodo Yatra 2.0 को लेकर Rahul Gandhi ने कमर कस ली है. इस बार RaGa उन रास्तों पर जाएंगे जहां पिछली बार नहीं पहुंच पाए थे. भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुआ.

भारत जोड़ो यात्रा 2: देश की सबसे लंबी पदयात्राओं में से एक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा सीजन यानी BHARAT JODO YATRA 2 जल्द शुरू होने वाली है. राहुल गांधी भले ही इस यात्रा को पॉलिटिकल कैम्पेन नहीं मानते हों लेकिन इस यात्रा का प्रभाव लोकसभा चुनाव में जरूर पड़ सकता है. खैर भारत जोड़ो यात्रा सीजन 2 के संकेत कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिए हैं, खबर है कि कांग्रेस ने आम चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी से एक बार फिर से अपनी यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया है.

भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुआ. यानी दक्षिण से उत्तर भारत तक यह यात्रा चली थी वहीं भारत जोड़ो यात्रा का रुख पूरब से पश्चिम होगा.

दरअसल 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी से कहा कि ‘उन्हें पूरे भारत के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय मिल रही है कि उन्हें पूर्व से पश्चिम तक दूसरी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए. यात्रा पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये भी दावा किया था कि राहुल गांधी का कारण ही कांग्रेस को कर्नाटक में बड़ी जीत मिली थी. जिन 20 इलाकों में भारत जोड़ो यात्रा निकली वहां से 15 सीट कांग्रेस के खेमे में आई.

अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा 2.0 के लिए तैयारी करने लगे हैं. उम्मीद है कि जनवरी 2024 से वो अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.

Exit mobile version