Site icon SHABD SANCHI

Awarapan 2: जन्मदिन पर इमरान हाशमी ने फैंस को दिया तोहफा

awarapan 2

awarapan 2

Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने अपनी एक सुपरहिट फिल्म आवारापन के सीक्वल का अनाउंसमेंट करते हुए रिलीज डेट के बारे में भी बताया है।

Awarapan 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी सोमवार (24 मार्च) को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक बड़ा सरप्राइज दिया है। इमरान हाशमी ने साल 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म आवारापन का सीक्वल आवारापन 2 की घोषणा की है। बता दें कि 18 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में श्रिया सरन और मृणालिनी शर्मा ने भी उनके साथ काम किया था। हालांकि आवारापन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया है। इसके गाने आज भी सुने जाते हैं।

इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आवारापन के कुछ सीन दिखाए गए हैं। वीडियो के अंत में उनका किरदार दिखाई देता है, जबकि फिल्म के आखिरी में उनके किरदार शिवम की मौत हो जाती है। इससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। दर्शकों के मन में अब यही चल रहा है कि कहानी आगे कैसे बढ़ेगी या कहीं पहले भाग का सीक्वल तो नहीं होगा।

कब रिलीज होगी आवारापन 2?

इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि आवारापन 2 की रिलीज 3 अप्रैल 2026 को होगी। कैप्शन लिखा- “बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख.. आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।

18 साल पहले रिलीज हुई थी ‘आवारापन’

फिल्म आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन क्राइम मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की शगुफ्ता रफीकी ने लिखी थी। तो वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट थे। ये साउथ कोरियन फिल्म A Bittersweet Life की रीमेक थी। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन, आशुतोष राणा और मृणालिनी शर्मा नजर आए थे। इमरान ने फिल्म में गैंगस्टर शिवम पंडित का रोल निभाया था। हालांकि यह फिल्म हिट नहीं हो पाई लेकिन इसके गानों को बहुत पसंद किया गया था। इसके गाने थे- ‘तेरा मेरा रिश्ता’, ‘तो फिर आओ’, ‘तेरा मेरा रिश्ता’, ‘मौला मौला’, ‘माहिया’।

क्या पार्ट 2 में भी नजर आएंगी श्रिया सरन?

आवारापन 2 में इमरान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि मुख्य अभिनेत्री के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। अब फैंस यही गुनगुना रहे हैं कि तो फिर आओ….आने वाले समय में एक्ट्रेस से भी पर्दा उठ जाएगा।

Exit mobile version