पत्नी मायके गई तो गुस्से में पति ने जलाई दहेज की गाड़ी, जानिए पूरी घटना

burnt dowry cart

When wife went to her maternal home husband burnt dowry cart in anger: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक पति ने गुस्से में दहेज में मिली बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। यह वारदात खमरौध गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक दिनेश सिंह की शादी 2021 में पुष्पांजलि सिंह से हुई थी, शादी में पुष्पांजलि को दहेज में एक बोलेरो मिली थी। दोनों सीधी थाना क्षेत्र के दादर गांव में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि की मां की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्होंने फोन पर बेटी को सूचना दी। पुष्पांजलि ने पति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। जिसके बाद वह घर के अन्य सदस्यों को बताकर अपने दोनों बच्चों के साथ ड्राइवर की मदद से बोलेरो में मायके चली गई। पत्नी के बिना बताये जाने से नाराज पति बाइक से 100 किलोमीटर दूर ससुराल पहुंचा और वहां पहुंचते ही उसने बोलेरो में आग लगा दी। अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के अनुसार महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *