3 अगस्त 2025 को पूरा भारत फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहा है। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, फ्रेंडशिप गिफ्ट्स देता है। पर क्या आपको पता है विश्व में सबसे पहले फ्रेंडशिप डे कहां और कब सेलिब्रेट हुआ था। अगर नहीं जानते तो हम बताते हैं, और आपको फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए कुछ अच्छी शायरी और विशेज भी बताते हैं।
सबसे पहले फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया?
अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सरकार ने यह दिन घोषित किया था। दरअसल उस समय दुनिया महामंदी (Great Depression) और युद्धों की आशंका से जूझ रही थी। ऐसे समय में इंसानी रिश्तों की अहमियत को उजागर करने के लिए “Friendship Day” को मनाने की पहल की गई। भारत समेत कई देशों में इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है। युवाओं में इस दिन “Friendship Bands” बांधने का चलन है।
फ्रेंड्स को भेजने के लिए बेस्ट friendship wishes
- दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का।
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्रभर निभाने का। - तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी को सँवारा है,
तू सबसे प्यारा है, तू सबसे न्यारा है।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है दुनिया,
क्योंकि दोस्त तू नहीं, खुदा का इशारा है। - दोस्ती ऐसी हो जो Wifi जैसी हो,
जहां जाओ ऑटोमैटिक कनेक्ट हो जाए!
और स्पीड भी ऐसी कि लोग जल-भुन जाएं। - तेरे जैसे यार को भूल जाना आसान नहीं,
क्योंकि तू हर फोटो में कॉर्नर में घुसा मिलता है! - दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू भी पहचान