होली का त्यौहार रंगों का ही नहीं, प्रेम और उत्साह का भी त्यौहार है, उत्साह ऐसा कि देसी-विदेशी सभी मेहमान होली के रंग में सरोबार हो जाते हैं, ऐसा ही एक मौका आया था, 1962 में जब अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की पत्नी जैकलीन केनेडी ने भी भारत में उत्साह के होली खेली थी।
निजी यात्रा में आई थीं भारत
दरसल 1962 में केनेडी की पत्नी जैकलीन केनेडी 9 दिवसीय यात्रा पर भारत आई थीं, यह यात्रा राजकीय यात्रा नहीं बल्कि निजी यात्रा थी, जैकलिन केनेडी अपनी बहन ली तथा एक अन्य सहायक महिला के साथ आईं, उनकी बहन जयपुर कि महारानी गायत्री देवी कि दोस्त थीं और उनके बुलावे पर ही वह भारत आई थीं।
हालांकि यह यात्रा पूरी तरह निजी थी लेकिन फिर भी भारत सरकार ने उनका औपचारिक स्वागत किया था, तब के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू स्वयं उन्हें पालम एयरपोर्ट में रिसीव करने गए थे, इस यात्रा के दौरान जैकलिन केनेडी ने आगरा, फतेहपुर, वाराणसी, उदयपुर और जयपुर कि यात्रा कि थी, उनके यात्रा के लिए आनन-फानन में एक सर्वसुविधायुक्त ट्रेन कि व्यवस्था की गई थी।
जब अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने भारत में होली खेली
आखिर में जब मिसेज केनेडी जाने लगीं, तो वह प्रधानमंत्री नेहरू को बाय बोलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंची, संयोग से उस दिन होली का पर्व था, प्रधानमंत्री निवास में खूब हलचल थी, पंडित नेहरू को होली खूब पसंद थी और वह इसे बहुत धूम-धाम से सेलीब्रेट किया करते थे। मिसेज केनेडी अपनी फैशनपरस्ती के लिए जानी जाती थीं, उस दिन भी उन्होंने खूब फैशनेबल कपड़े पहन रखे थे, जैसे ही जैकलीन पहुंची, उनके सामने चांदी की ट्रे में कई छोटी-छोटी कटोरियों में विभिन्न रंगों के गुलाल लाए गए, पंडित नेहरू ने जैकलीन के माथे पर गुलाल एक छोटा सा टीका लगा दिया, जैकलीन ने भी पंडित नेहरू के माथे पर एक छोटा सा टीका लगा दिया, उनके बाद इंदिरा गांधी ने भी वही प्रक्रिया अपनाई।
उसके बाद अमेरिका में भारत के राजदूत रहे, बी. के. नेहरू कि बारी आई तो उन्होंने एक मुट्ठीभर हरे रंग का गुलाल उठाया और जैकलीन के पूरे चेहरे नाक इत्यादि में लगा दिया, इसके बाद जैकलीन ने “मैं आपको सबक सिखाती हूँ” कहते हुए ने गुलाल की पूरी कटोरी उठाई और बी. के. नेहरू पर उलट दी। बी. के. नेहरू ने भी उस दिन फॉर्मल सूट पहन रखा था, लेकिन गनीमत था, रंग सूखे थे, थोड़े से ही पानी से दोनों कि चेहरे की पूरी सफाई हो गई, उसके बाद मिसेज केनेडी अमेरिका लौट गईं।