Site icon SHABD SANCHI

मां ने मोबाईल देने से किया इंकार तो नाराज बच्चे ने उठा लिया यह कदम, मच गया हड़कम्प

यूपी। बच्चों में मोबाईल की बढ़ती लत उन्हे गलत कदम उठाने की ओर ले जा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर-प्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव से सामने आई है। जानकारी के तहत यहा एक 15 वर्ष के बच्चे को मां ने जब मोबाइल फोन देने से मना कर दिया तो वह गुस्से में आकर गांव के पास स्थित मोबाइल टावर की उॅचाई पर जा चढ़ा। बच्चे की इस हरकत को देखकर गांव के लोगो में हड़कम्प मच गया।

समझाइस के बाद भी नही माना बच्चा

खबरों के तहत मोबाईल के लिए बच्चा इतना ज्यादा नाराज हो गया कि गांव के लोग उसे न सिर्फ टॉवर पर चढ़ने से रोकते रहे बल्कि उसे नीचे उतरने के लिए लगातार आवाज लगाते रहे, लेकिन हटी बालक अपनी जिद में अड़ा रहा और वह मोबाईल के उॅचे टॉवर पर घंटो चढ़ा रहा। घर वालों को जब इसकी जानकारी लगी तो वे भी मौके पर पहुच गए।

पुलिस को दी गई सूचना

टॉवर पर बैठे किशोर बच्चे के सबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों के बार-बार समझाइस के बाद किशोर बालक टॉवर से नीचे आया। तब कही जाकर ग्रामीण और पुलिस ने राहत की सांस लिए। बच्चों में मोबाईल को लेकर इस तरह से बढ़ती लत से लोगो ने चिंता जताई।

वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं परिवारों को बच्चों के साथ संवाद बेहतर बनाने और उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत बता रही है। अगर बच्चे इसी तरह से जिद करेगे तो समाज और उनके जीवन के लिए समस्या बनेगा।

Exit mobile version