जयसिंहनगर। सूचनाओं के आदन-प्रदान के लिए मोबाईल अब सबसे उपयोगी यंत्र बन गया है और इसका इस्तेमाल आम हो चला है, लेकिन मोबाइल धारकों को सदैव सचेत रहना चाहिए, क्योकि आपका मोबाइल हादसे का सबब भी बन सकता है। ऐसा ही एक मामला एमपी के शहडोल जिले के जयसिंहनगर से सामने आ रहा है। यहा स्कूल टीचर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ा रहे थें, इसी बीच उनके जेब में रखे हुए मोबाइल से धुआ आना शुरू हो गया। जब तक वे जेब से मोबाइल बाहर निकाल पाते वह धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। इस घटना में स्कूल टीचर आशीष गुप्ता घायल हो गए है। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जेब से धुआ उठता देख बच्चों ने लगाई आवाज
आशीष गुप्ता जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका कहना था कि वे क्लास रूम में बच्चों की क्लास ले रहे थे। मोबाइल उनकी जेब में था और नेट भी बंद था। तभी अचानक जेब में रखे मोबाइल से धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसे देख बच्चों ने आवाज लगाई और यह देख कर वे न सिर्फ दूर भागे बल्कि जेब में रखा मोबाइल हाथों से निकलने लगे। इसी दौरान उनका मोबाइल धमाके के साथ फट गया। हादसे में उनके दोनों पैर झुलस गए है। इस घटना से स्कूल के लोगो में हड़कम्प मच गया।
पुलिस में किए शिकायत
इस मामले की शिकायत पीड़ित आशीष गुप्ता ने जयसिंहनगर पुलिस से एक पत्र लिखकर की है। पुलिस ने मामले पर एनसीआर के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जयसिंह नगर का कहना है कि घटना घटी है और अब इसकी जांच की जा रही है।