सतना में शराब पीकर हंगामा करने से रोका तो मारा चाकू, एक गंभीर हालत में रीवा रेफर

When stopped from creating ruckus after drinking alcohol in Satna stabbed him

When stopped from creating ruckus after drinking alcohol in Satna stabbed him: सतना में सिटी कोतवाली क्षेत्र के खूंथी मोहल्ले में शनिवार देर रात घर के बाहर शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर चाकूबाजी हो गई। वारदात में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक को गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार खूंथी गली नंबर 2 निवासी नबी अहमद रात करीब साढ़े 11 बजे अपने घर के बाहर, शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे आरोपी मदन शाह एवं मुन्ना शाह को मना किया। इस पर दोनों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू नबी अहमद के पेट में लगी। उसे बचाने आए छोटे भाई शाहबाज के सर पर आरोपियों ने रॉड मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल दोनों ही पक्षों की शिकायत पर घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *