जब शूर्पणखा ने बाँधी भद्रा काल में रावण को राखी…… जानें भद्रा की पौराणिक कथा

9 august 2025 raksha bandhan muhurt bhadra

9 august 2025 raksha bandhan: रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है जो भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं, और भाई जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। और भाई होनी बहनों को गिफ्ट्स देते हैं और हमेशा उनकी रक्षा करने की कामना करते हैं. लेकिन रक्षाबंधन के दिन आप सभी ने ये जरूर सुना होगा की राखी भद्रा लगने के पहले ही बांधना है लेकिन आखिर ये भद्रा क्या है और क्या है इसके पीछे की कथा. यदि भद्रा में भाइयों को राखी बांध दी जाये तो क्या हो सकता है, आइये जानते हैं.

क्या हैं भद्रा काल के पीछे की कहानी?

Story behind Bhadra Kaal: पौराणिक मान्यता के अनुसार भद्रा कोई समय नहीं बल्कि एक देवी थीं भगवान शनि की बहन। भद्रा को ब्रह्मा जी ने यह वरदान दिया था कि वह सृष्टि में शुभ और अशुभ समय तय करेंगी। लेकिन भद्रा का स्वभाव उग्र और विनाशकारी था। वह जब किसी शुभ कार्य में बाधा डालतीं, तो उसका परिणाम विपरीत ही होता। एक बार रावण की बहन शूर्पणखा ने राखी बांधने के लिए रावण से कहा। रावण ने पंचांग देखे बिना भद्रा काल में राखी बंधवा ली। इसके बाद से रावण के जीवन में दुख और विनाश का प्रारंभ हो गया, जो अंततः उसके वध तक जा पहुँचा। इस घटना के बाद से यह मान्यता बन गई कि भद्रा काल में राखी बांधना भाई के लिए अशुभ होता है।

भद्रा में राखी बांधने के क्या दुष्परिणाम हैं?

Side effects of tying Rakhi in Bhadr: भद्रा काल में किए गए कार्यों का फल अशुभ और विपरीत रूप में मिलता है। खासकर बहनों को भद्रा काल में राखी बांधने से मना किया गया है क्योंकि इससे भाई के जीवन में संकट आ सकते हैं।

  • अशुभ फल देने वाला काल:
    भद्रा काल को राहु-केतु जैसे ग्रहों के प्रभाव वाला समय माना जाता है, जो अशांति, विवाद और संकट का कारण बन सकता है।
  • रिश्तों में दरार की आशंका:
    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्रा काल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्तों में खटास, दूरियां या कलह उत्पन्न हो सकती है।
  • पौराणिक कथा अनुसार चेतावनी:
    कहा जाता है कि लंकापति रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी, जिसके बाद उसका सर्वनाश हुआ। इसीलिए यह समय राखी बांधने के लिए वर्जित माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *