रीवा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवां स्थान मिलने पर सफाई कामगारों ने आभार रैली निकालकर मनाया उत्सव

Rewa Municipal Corporation

When Rewa Municipal Corporation got fifth place in the cleanliness survey the sanitation workers celebrated by taking out a gratitude rally: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रीवा नगर निगम ने देशभर में 50 हजार से 3 लाख आबादी की श्रेणी में पांचवां स्थान और फाइव स्टार रेटिंग हासिल की है। इस उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए शहर में सफाई कामगारों, नगर निगम अधिकारियों और नागरिकों ने मिलकर एक आभार रैली निकाली। रैली का आयोजन विवेकानंद पार्क से किया गया, जिसमें कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रैली के दौरान सफाई कामगारों, जिन्हें ‘स्वच्छता प्रहरी’ कहा गया, का गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा, “रीवा को स्वच्छता में पांचवां स्थान मिलना गौरव की बात है। यह उपलब्धि सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत और रीवा वासियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।” उन्होंने नागरिकों से भविष्य में भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की।

आयुक्त ने रैली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रैली नागरिकों और सफाई कामगारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए निकाली गई। उन्होंने कहा, “स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है। हमारा लक्ष्य अगले सर्वेक्षण में और बेहतर रैंकिंग हासिल करना है।” इसके लिए नगर निगम ने कई सुधार पहल की योजना बनाई है, जिसमें सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) शुरू करना, वाटर प्लस श्रेणी में शामिल होना, कचरा प्रोसेसिंग और सेग्रिगेशन में सुधार, साथ ही कमर्शियल क्षेत्रों में सेकेंडरी कचरा संग्रहण को तेज करना शामिल है।

रैली में शामिल अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि रीवा की स्वच्छता में नागरिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। आयुक्त ने अपील की कि वे कचरे का सही निपटान करें और नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “कमियों को सुधारकर हम अगले साल और बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *