Site icon SHABD SANCHI

PAK ने UN में कश्मीर का मुद्दा उठाया! भारत ने कहा- POK खाली करो

India Reply To Pakistan in UN

India Reply To Pakistan in UN

यूनाइटेड नेशन में बार-बार कश्मीर पर रोने वाले पाकिस्तान को भारत ने एक बार फिर से करारा जवाब दे दिया है. पाकिस्तान को भारत ने सख्त लहजे में कहा की ”पाकिस्तान बार-बारअंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर को लेकर भारत का विरोध करता है, भारत जम्मू कश्मीर का अभिन्न हिस्सा है.

भारत ने यूनाइटेड नेशंस में एक बार फिर पाकिस्तान में होने वाली आतंकी गतिविधियों का मुद्दा उठाया है. भारत ने पाकिस्तान से आतंकवाद रोकने के लिए कहा है. पाकिस्तान ने UN में फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत ने भी उसे मुहतोड़ जवाब देने में कोई परहेज नहीं किया।

भारत ने कहा कि-पाकिस्तान, आतंकवादी गातविधियों मे रोक लगाए साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय इलाके (POK) को खाली करे. भारत ने यह बात न्यूयॉर्क में हुई संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कही. ANI के मुताबिक पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर उल हक़ ककार ने कश्मीर मुद्दे को उठाया, भारत ने (UNGA) में पाकिस्तान को जबाब देने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. भारत ने सख्त लहजे मे कहा कि पाकिस्तान बार-बार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत विरोधी बाते करता है.साथ ही ये भी कहा कि- जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

आतंक और बातचीत एक साथ नहीं

UNGA की दूसरी समिति के लिए, UN में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत (Petal Gehlot) ने कहा- साउथ एशिया मे शांति के लिए पाकिस्तान को ये तीन कदम उठाने होंगे।

पहला-आतंकवाद को ख़त्म करें, सीमा पर आतंकवाद को रोके।

दूसरा– अपने अवैध और जबरन कब्ज़े वाले भारत के सभी इलाकों को खाली करें

तीसरा– पाकिस्तान मे लगातार हो रहे अल्पसंख्याको के साथ अत्याचार और उनके मानवाधिकार हनन को रोके.

पेटल गहलोत ने आगे कहा- पाकिस्तान 2008 मे हुए मुंबई हमले के अपराधियों के ऊपर ठोस कार्यवाही करे, भारत ने सख्त लहजे मे कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती.

Exit mobile version