Kareena Kapoor को मिला Filmfare अवार्ड तो खुशी से झूम उठे Taimur, देखें ये तस्वीर…

Taimur was overjoyed when Kareena Kapoor got the Filmfare Award

Taimur was overjoyed when Kareena Kapoor got the Filmfare Award: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो यानी करीना कपूर का जलवा आज भी कायम है. लंबे समय से इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में अपनी शानदार फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आईं करीना कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अवॉर्ड के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और साथ ही अपने बेटे जहांगीर अली खान यानी जेह की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनका बेटा खुशी जाहिर करता नजर आ रहा है.

करीना कपूर खान ने शेयर की पोस्ट:

कल यानी 01 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में कई सितारों को अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं इस अवॉर्ड शो में करीना कपूर खान को उनकी फिल्म ‘जाने जान’ के लिए बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को पाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे जहांगीर अली खान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जहांगीर अली खान हाथ में करीना का अवॉर्ड लिए खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि जहांगीर अली खान सिर पर स्टाइल की हुई वाइट कलर की जैकेट और हाथ में करीना का अवॉर्ड लिए ख़ुशी में नजर आ रहे हैं.

जहांगीर अली खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. करीना ने लिखा, ‘उसे लगता है कि ये उसका है 🖤लेकिन बेशक ये है…🖤 #मेरा जाने जान ❤️’. करीना के फैंस और चाहने वाले इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले करीना ने अपने अवॉर्ड को किस करते हुए भी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना खूबसूरत सिल्वर कलर की शिमर साड़ी पहने नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘बच्चे सो रहे होंगे🤍उन्हें सुबह दिखाएंगे…🖤नंबर-7 और गिनती जारी है.’

फिल्म में लीड रोल में नजर आईं करीना:

आपको बता दें, करीना कपूर खान डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म ‘जाने जान’ में लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना ने माया डिसूजा का मुख्य किरदार निभाया है. साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *