Dia Mirza Controversy: पूर्व मिस एशिया-पैसिफिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर दीया मिर्जा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मीं दीया ने अपने फिल्मी करियर में बहुत कम फिल्में की हैं लेकिन जितनी भी की हैं, उसमें उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और फैंस के दिलों में स्पेशल जगह बनाई है. दीया ने साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद दीया ने दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, दम, परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
अपनी अदाकारी से दीया मिर्जा ने फिल्मी दुनिया में खूब जादू बिखेरा और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम भी किया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने जितना अपने काम से नाम कमाया है, उतना ही वो अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में रही हैं. फिर चाहे वो पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स पर विवाद हो या शादी से पहले प्रेग्नेंसी को लेकर विवाद ही क्यों न हो. आज यानी 09 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर दीया मिर्जा का 42वां जन्मदिन है, बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा दीया मिर्जा के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़े उन विवादों के बारे में बताते हैं, जिनकी वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में रहीं और उन्हें काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था.
साल 2021 में दीया मिर्जा उस वक्त चर्चा में आई जब उन्होंने अपने हनीमून के दौरान कुछ ऐसा ट्वीट किया जिससे वो हाथो हाथ सुर्खियों में छा गईं. जी हां, 15 फरवरी 2021 को दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी की. शादी के बाद जब दीया मिर्जा अपने हनीमून के लिए मालदीव गईं तो इस दौरान उन्होंने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर ट्वीट कर दिया. फिर क्या, ये ट्वीट वायरल हो गया और एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. दीया मिर्जा ने ट्वीट किया कि, ‘वैज्ञानिकों के नए शोध से पता चला है कि प्रदूषण की वजह से पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स सिकुड़ रहे हैं और शुक्राणुओं में कमी आ रही है. अब शायद दुनिया जलवायु संकट और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी?’. इधर दीया का इतना लिखना था कि दूसरी और जमकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया.
राजस्थान CM से नाराज हुए Sonu Nigam, सिंगर ने कहा ‘जाना हुआ करें तो आया न करें …’
इतना ही नहीं इस मामले से इतर दीया मिर्जा उस समय विवादों में घिरी नजर आईं जब उन्होंने 1 अप्रैल 2021 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने लोगों के बीच शेयर की. अब आप सोच रहे होंगे कि शादी के बाद प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने पर क्या बवाल हो सकता है… लेकिन रुकिए, हम आपको बताते हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने फरवरी 2021 में शादी की और कुछ महीने के अंदर ही उन्होंने अप्रैल 2021 में ही अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर कर दी. इसके बाद से ही दीया की जमकर आलोचना शुरू हो गई.. लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि दीया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए ही शादी की है. हालांकि इस विवाद को लेकर दीया मिर्जा की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया.
आइए कुछ दीया मिर्जा के काम को लेकर भी बात करें, एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में एक मल्टीमीडिया कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था और 18 साल की उम्र में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसके बाद कम उम्र में नौकरी शुरू करने वाली दीया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं.