दिवंगत दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भी एक्टिंग और बेहतरीन नेचर के लिए जानी जाती हैं. अपने दिनों में श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती थीं. हालांकि, आज भी श्रीदेवी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं, और साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों को भी ध्यान से सुनना और जानना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी उस घटना के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप भी मुस्कुरा देंगे या चौंक जाएंगे.
प्रपोज़ल से नाराज़ हो गयी थी श्रीदेवी :
जब बोनी कपूर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी को प्रपोज किया तो वह उनसे नाराज हो गई थीं और कुछ समय तक उन्होंने उनसे बात भी नहीं की थी. क्योंकि जब बोनी ने एक्ट्रेस श्रीदेवी को प्रपोज किया तो उन्हें ये प्रपोजल पसंद नहीं आया था. इसकी वजह यह थी कि उस समय बोनी कपूर शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. जिसके बाद उन्होंने बोनी कपूर से बात करना बंद कर दिया।
बोनी ने सुनिए पत्नी के किस्से :
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद किया और उनके साथ के कई किस्से सुनाये। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी को मनाने में बोनी कपूर को पांच से छह साल लग गए थे. बोनी कपूर ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी श्रीदेवी को प्रपोज किया श्रीदेवी ने बोनी के प्रपोजल को ठुकरा दिया क्योंकि वह शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, जो श्रीदेवी को पसंद नहीं था. लेकिन बोनी की किस्मत ने उनका साथ दिया और श्रीदेवी और बोनी की शादी हो गई.
पहली पत्नी संग दोस्ती में थे बोनी :
इसी इंटरव्यू के दौरान बोनी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस बारे में अपनी पहली पत्नी मोना शौरी से कुछ नहीं छिपाया. उन्होंने श्रीदेवी को लेकर अपनी फिल्लिंग्स कभी नहीं छिपाई. गौरतलब है कि बोनी ने अपनी पहली पत्नी का साथ नहीं छोड़ा और वह उनके साथ एक दोस्त की तरह हमेशा साथ रहे. कुछ समय बाद बोनी की पहली पत्नी की कैंसर से मौत नहीं हो गई.
आज भी याद करते हैं अपनी पत्नी को :
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1996 में शानदार तरीके से शादी की थी. लेकिन ऐसा लगता है जैसे इस कपल को किसी की बुरी नजर लग गई हो. और साल 2018 में श्रीदेवी की असामयिक मौत हो गई थी, जिसके बाद बोनी कपूर काफी टूट गए थे. आज भले ही ये कपल साथ न हो, लेकिन आज भी बोनी श्रीदेवी की यादों से प्रेरित होते हैं और उन्हें याद करते रहते हैं.