Site icon SHABD SANCHI

इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp? लागू हुए नए नियम

Whatsapp Update News

Whatsapp Update News

Whatsapp Update News: नए साल के आने के साथ ही META ने कुछ पुराने स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर व्हाट्सएप सपोर्ट देना बंद करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि अब व्हाट्सएप कुछ पुराने मॉडल्स पर बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ये पुराने डिवाइस लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

META द्वारा व्हाट्सएप को थोड़े थोड़े अंतराल में अपडेट किया जाता है ताकि यूजर्स को नए फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई जा सके ।पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन्स इन अपडेट्स को हैंडल करने में असमर्थ होते हैं और इस वजह से एप क्रैश होने लगती है,इसलिए, व्हाट्सएप ने इन डिवाइसेस के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।

किन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप?

META ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिन पर अब यह ऐप काम नहीं करेगा। इनमें Android 4.1 और उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लगभग सारे डिवाइस शामिल हैं। iphoneकी बात करें तो ios 10 और iOS 11 वर्जन पर चलने वाले पुराने डिवाइस अब व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं करेंगे।

किन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

हालांकि यह सूची पूरी नहीं है। व्हाट्सएप ने यूज़र्स से आग्रह किया है कि वे अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करें और सुनिश्चित करें कि वह अपडेटेड है।

क्या करें अगर आपका फोन लिस्ट में है?

अगर आपका फोन लिस्ट में है या आपका ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना है, तो आपको नया फोन खरीदने या अपने डिवाइस का सॉफ़्टवेयर अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है।

Android यूज़र्स: Settings > About Phone > Software Update पर जाकर वर्जन चेक करें।

iPhone यूज़र्स: Settings > General > Software Update पर जाकर चेक करें।

Exit mobile version