WhatsApp New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp पर आज के समय में पूरी दुनिया टिकी हुई है. समय-समय कंपनी अपने नए-नए फीचर्स लाते रहती है. जो यूजर्स को काफी एक्ससाइटिंग लगता है. ऐसे में इस बार वॉट्सऐप ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन फीचर्स की सौगात दी है. जिससे यूजर्स को चैटिंग (WhatsApp new text formatting tools) के वक्त हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन फीचर्स के बारे में खुलकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई बस चुपचाप इसे इनेबल कर दिया गया. इन फीचर्स की उपयोग से आप बिना किसी झंझट और परेशानी के कुछ सेकेंड्स में मैसेज कर पाएंगे, जो देखने में काफी ओर्गेंसेड लगेंगे।
Also Read: https://shabdsanchi.com/moto-g24-power/
WhatsApp के इन तीनों फीचर्स के बारे में चलिए विस्तार से जानते हैं.
वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान जब नंबर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब बहुत सी दिक्कते होती हैं. जैसे कि पहले कीपैड पर 1टाइप करो फिर टेक्स्ट डालो. इसके बाद फिर दुबारा से कीपैड में जाकर पहले 2 लिखो. ऐसे में टाइप करते-करते दिक्कत होती है. लेकिन अब आपको इस टेंशन से छुट्टी मिलने वाली है. अब आप पहले 1 टाइप करें उसके बाद डॉट (.) फिर अपना टेक्स्ट और इंटर मार दीजिए. इसके बाद अपने आप 2 लिखा आ जाएगा. फिर 3 और फिर 4 आदि नंबर आते रहेंगे जब तक आप चाहेंगे.
यदि टेक्स्ट टाइप करते वक्त बुलेट मार्क या हाइफ़न की जरूरत सभी को पड़ती है. हालांकि, वॉट्सऐप पर अब तक इसके लिए केवल जुगाड़ की मदद से ही ये लगता था, जैसे कि नंबर के लिए करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. आप बस बस अपने टेक्स्ट के आगे हाइफ़न (-) लगा लीजिए और आपका काम हो गया, इसके बाद बुलेट खुद ब खुद आते रहेंगे।
चैटिंग के दौरान किसी बात को हाईलाइट करने के लिए बार-बार कोट-अनकोट करना पड़ता था जिससे समय की खपत ज्यादा होती थी. अब ऐसे में इससे बचने के लिए बस आपको अपने टेक्स्ट के आगे greater than symbol (>) लगाना होगा और टेक्स्ट कोट हो जाएगा.
इन सब का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा और फिर देखिये जादू।