Site icon SHABD SANCHI

Whatsapp ने डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का न्यू फीचर किया लांच, जान लें किसको मिलेगा फायदा

Whatsapp Launched A New Feature Of Document Verification: व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रॉयड बीटा यूज़र्स के लिए एक नया डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर लॉन्च किया है। जो पहले iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध था। यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स तक सीमित है और इसे धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि अब यूज़र्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे सीधे व्हाट्सएप में अपने फोन के कैमरे से, डॉक्युमेंट स्कैन करके PDF फॉर्मेट में शेयर कर सकते हैं।

यह न्यू फीचर कैसे काम करता है

अभी किसको मिलेगा इस सुविधा का लाभ

यह फीचर व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.25.18.29 या नए वर्जन में उपलब्ध है, जो Google Play Store के जरिए बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है। सामान्य एंड्रॉयड यूज़र्स और व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट्स के लिए अभी यह उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही व्यापक रोलआउट की उम्मीद है। iOS यूज़र्स को यह फीचर पहले से ही वर्जन 24.25.80 मिल रहा है।

क्यों है यह स्पेशल फीचर

दरसल अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत खत्म, सब कुछ व्हाट्सएप में ही होगा। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ डॉक्युमेंट शेयरिंग हो जाएगी, इसीलिए यह सुरक्षित भी है। यह प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी है, क्योंकि इसमें कॉन्ट्रैक्ट, नोट्स, बिल या प्रिस्क्रिप्शन जैसे डॉक्युमेंट्स को तुरंत स्कैन और शेयर करने में आसानी होगी। स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स की इमेज ब्राइट और क्लियर होती है, अर्थात क्वालिटी भी बहुत बढ़िया होगी, जिससे टेक्स्ट और सिग्नेचर पढ़ने में आसानी होती है।

प्रोफेशनल्स के लिए अत्यंत उपयोगी हो सकता है यह फीचर

यह फीचर व्हाट्सएप को और भी वर्सेटाइल बनाता है, खासकर प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए। हालांकि, अभी यह केवल बीटा टेस्टर्स तक सीमित है। लेकिन यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं है, इसीलिए व्हाट्सएप बिजनेस यूज़र्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि बीटा प्रोग्राम में शामिल होकर इस फीचर को आजमाया जा सकता है। बीटा प्रोग्राम शामिल होने होकर, अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं, तो Google Play Store से व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते बीटा स्लॉट्स उपलब्ध हों।

Exit mobile version