Site icon SHABD SANCHI

Whatsapp Down: भारत में Whatsapp Down, मैसेज भेजने और Status Upload करने में परेशानी

Whatsapp Down : Meta के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप Whatsapp शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। Whatsapp यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई। ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, “81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में समस्या की शिकायत की, जबकि 16 प्रतिशत यूजर्स ने समग्र ऐप अनुभव के बारे में शिकायत की।

यूजर्स ने एक्स पर ऐप को लेकर आपत्ति जताई। Whatsapp Down

आपको बता दें कि X पर एक User ने कहा, “क्या यह सिर्फ मेरे साथ हुआ है या आपका Watsapp भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में काफी समय लग रहा है। हालांकि, इस आउटेज को लेकर व्हाट्सएप की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर भी इसी तरह की आउटेज की सूचना दी। एक यूजर ने पोस्ट किया, “अरे व्हाट्सएप, क्या ऐप डाउन है? मुझे मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है।

दोपहर में UPI सर्वर डाउन हो गया। Whatsapp Down

क्या किसी और को भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है?” इस साल फरवरी के आखिर में व्हाट्सएप को लेकर भी बड़ी आउटेज की सूचना मिली थी, जिसके कारण दुनिया भर के यूजर्स ऐप का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इससे पहले शनिवार दोपहर को UPI सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट में भी ऐसी ही दिक्कत आई थी। लोकप्रिय सर्विस UPI पर आउटेज की वजह से देशभर में लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर डिजिटल सर्विस में रुकावट देखने को मिली, जिसकी वजह से शॉपिंग, बिल पेमेंट और बिजनेस ट्रांजेक्शन बीच में ही अटक गए।

NPCI को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

NPCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “NPCI को इस समय तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से UPI ट्रांजेक्शन में रुकावट आ रही है।” NPCI ने आगे कहा, “हम इस दिक्कत पर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट करते रहेंगे। यूजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।” हालांकि, कुछ देर बाद UPI सर्विस की दिक्कत खत्म हो गई।

Read Also : Sukhbir Singh Badal फिर चुने गए Shiromani Akali Dal के अध्यक्ष, 5 माह बाद पद पर हुई वापसी

Exit mobile version