मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मई को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम दिल्ली में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 14 मई को ही दोपहर 2:00 बजे भोपाल से खजुराहो के लिए रवाना गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे।
मप्र में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान कार्य खत्म हो चुका है। लेकिन मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं को अभी शांति से बैठने का मौका नहीं मिला है. मप्र के चुनाव प्रचार से फ्री होने के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव 14 मई को यूपी, दिल्ली और हरियाणा के भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन की चुनावी यात्रा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मई को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम दिल्ली में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 14 मई को ही दोपहर 2:00 बजे भोपाल से खजुराहो के लिए रवाना गए हैं। यहां से वे उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जिला महोबा की चरखारी विधानसभा के पनवाड़ी गांव में दोपहर 3.25 बजे आमसभा को संबोधित किया । जनसभा के बाद उत्तरप्रदेश से दिल्ली रवाना होंगे। शाम 6 बजे पश्चिम दिल्ली लोकसभा के मेन मटियाला रोड पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
पूर्व सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में शाम 5:30 बजे महिला सम्मेलन और शाम 7 बजे दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शिवराज सिंह चौहान रात 9 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।