Site iconSite icon SHABD SANCHI

प्रयागराज बस कंडक्टर हमले के आरोपी का क्या होगा?

hashmi-hashmi-

hashmi-

लारेब हाशमी ने किराए के विवाद में 24 नवंबर को ई-बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया था. हमले के बाद उसने धार्मिक नारेबाजी की. एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. अब उस पर दर्ज मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

प्रयागराज में बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से जानलेवा हमले के आरोपी लारेब हाशमी पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ अब तक दो मुकदमें दर्ज हैं. लेकिन अब उसके खिलाफ धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के आरोप में कार्रवाई की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अपनी विवेचना में धाराएं बढ़ाने तैयारी कर रही है.

जानकारी से पता चला कि लारेब हाशमी ने किराए के विवाद में 24 नवंबर को ई-बस के कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के बाद उसने धार्मिक नारेबाजी कर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल किया था. आरोपी ने वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी का नाम लेकर धार्मिक उन्माद फैलाया था. बस कंडक्टर के पिता की तहरीर पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. उसी दिन शाम को चांडी गांव ले गई थी, जहां पर पहले से छिपा रखे असलहे से आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी.

इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. लेकिन, घायल होने के वजह से वह जेल की अस्पताल में भर्ती है. आरोपी लारेब पर क्राइम ब्रांच के दरोगा ने जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी. लारेब के आतंकी कनेक्शन की आशंका को देखते हुए यूपी एटीएस भी मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version