पीएम मोदी की US यात्रा के दौरान Tesla CEO Elon Musk उनसे मिले थे, तब उन्होंने भारत में Tesla Plant शुरू करने की बात कही थी.
Tesla In India: पिछले कई सालों से भारत में अमेरिकी इलेक्टिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Tesla को लेकर भयंकर हाइप बना हुआ है. भारत के लोगों में Tesla Cars को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. खुशी की बात ये है कि दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी Elon Musk अपनी कंपनी Tesla को भारत में लाने वाले हैं. पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जब US यात्रा पर गए थे तब उन्होंने Elon Musk से मुलाकात की थी, इसके बाद ही मस्क ने इंडिया में टेस्ला प्लांट शुरू करने का एलान किया था.
अब Tesla को लेकर एक्साइटेड इंडियन पब्लिक के मन में तीन सवाल चल रहे हैं.
पहला: भारत में टेस्ला प्लांट कबतक खुल जाएगा?
दूसरा: भारत में टेस्ला प्लांट बनने में कितना समय लगेगा?
तीसरा: मेड इन इंडिया टेस्ला की कीमत क्या होगी?
हम यहां आपको इन तीनों सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं
भारत में टेस्ला प्लांट कबतक खुल जाएगा?
Elon Musk ने कहा था कि वो Tesla Plant India के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं. ये काम फाइनल होने के बाद Tesla Plant के निर्माण का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. लेकिन इससे पहले Elon Musk खुद इंडिया आएंगे और सरकार के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे. हाल ही में Tesla ने Pune में ऑफिस खोलने के लिए जमीन लीज पर भी ले ली है।
भारत में टेस्ला प्लांट बनने में कितना समय लगेगा?
एलन मस्क वो शख्स हैं जो मंगल ग्रह में इंसानी कॉलोनी बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. तो एक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना उनकी टीम के लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. फिर भी जमीन अलॉट होने के बाद टेस्ला प्लांट को सेटअप करने में एक साल का वक़्त तो लग ही सकता है. सब कुछ सही रहा तो 2025-26 तक Tesla Plant India स्टैब्लिश हो जाएगा।
भारत में टेस्ला कार की कीमत क्या होगी
वैसे USA में एक टेस्ला कार का बेस मॉडल खरीदने के लिए वहां के लोग इंडियन रूपीस के हिसाब से 30 लाख रुपए खर्च करते हैं. और अगर आपको वही कार इंडिया इम्पोर्ट करानी है तो कार की कीमत के अलावा 100% इम्पोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है. यानी जो कार USA में 30 लाख रुपए में बिकती है वही कार आपको इम्पोर्ट करने पर 60 लाख में मिलेगी.
लेकिन जब इंडिया में टेस्ला कार बनने लगेगी तो इसकी कीमत USA के हिसाब से 10 लाख रुपए तक कम हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन बायर्स के लिए Made In Tesla की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, कंपनी भी भारतीय खरीदारों के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती है.