Donald Trump Decisions: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद 10 बडे एलान किए, उनकी घोषणाओं से न सिर्फ अमेरिकी जनता बल्कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो चुका है, भगवान ने मेरी जान बचाई ताकि मैं अमेरिका को फिर से महान बना सकूं। ट्रंप ने राष्ट्रपति की कुर्सी में बैठते ही कई अमेरिकी नीतियों को बदलने की बात कह दी. जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से थर्ड जेंडर का कांसेप्ट और मान्यता दोनों को खत्म कर दिया है. अमेरिका में अब सिर्फ दो ही जेंडर होंगे मेल और फीमेल कोई ट्रांसजेंडर नहीं, उन्होंने मैक्सिको और पनामा देश को खुले मंच से धमकी भी दी है, दूसरे देशों को एक्सट्रा टैरिफ लगाने की बात कहकर डरा दिया है, कुछ ऐसे भी फैसले लिए हैं जो अमेरिकी नागरिकों को खुलकर जीने, कहने और चुनने की आज़ादी देते हैं और ट्रंप ने ऐसी भी बात कही जो इतिहास में किसी भी देश के राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री ने कभी नहीं की.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप के 10 एलानों में सबसे चर्चित है थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म करना। ट्रंप का ये फैसला काफी बोल्ड और विवादित है. ट्रंप ने कह दिया है कि अमेरिका में दो तरह के ही जेंडर होंगे, एक मेल और फीमेल ट्रांसजेंडर जैसा कोई तीसरा आधिकारिक जेंडर नहीं होगा। ट्रंप के इस फैसले को एक खुले विचारों वाले देश के खुले विचारों वाले नेता जैसा नहीं माना जा रहा है, कहा जा रहा है कि ये उन लोगों के अधिकारों का हनन है जो न तो महिला हैं न पुरुष। मगर अमेरिका के लिए ये बहुत बड़ी समस्या बन चुका था, US में हर 5 में से एक तीन एजर खुद को ट्रांसजेंडर मान रहे हैं, यहां की 1.14 % आबादी ट्रांसजेंडर है. US में कई लोग तो सिर्फ इस लिए ट्रांसजेंडर बन रहे हैं क्योंकी वहां की सरकार उन्हें हेल्थ केयर, TAX डिडक्शन, जॉब्स, और सोशल सिक्योरिटी जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं.
अवैध अप्रवसियों को बाहर का रास्ता
ट्रंप की दूसरी बड़ी घोषणा वही है जिसकी, अमेरिकनस उम्मीद, और पूरी दुनिया आशंका जता रही थी। ‘अवैध प्रवासियों ‘ को देश से बाहर निकालने का वादा। ट्रंप ने कहा है कि हम अमेरिका में रह रहे लाखों क्र्मिनल एलियंस को हम वहीं भेज देंगे जहां से वो आए हैं. ट्रंप ने ये बात उन लोगों के लिए कही जो अमेरिका में अवैध प्रवासी हैं और वहां जुर्म करते हैं. हालांकि ट्रंप की घोषणा से अमेरिका में रह रहे भारतीय अप्रवासी खतरे में आ गए हैं क्योंकी यहां लगभग 7 लाख 2500 भारतीय अप्रवासी हैं जिनके पास कोई डॉक्युमेंट्स नहीं है. लेकिन सबसे ज्यादा किसी को खातर है तो वो हैं मैक्सिकन अप्रवासी जिनकी संख्या 40 लाख से ज्यादा है. वैसे अमेरिका में लगभग 1.4 करोड़ अवैध प्रवासी हैं जिनका भविष्य अब खतरे में हैं.
मैक्सिको और पनामा को चेतावनी
ट्रंप ने अपने पडोसी देश मैक्सिको को लेकर कई एलान किए हैं. उन्होंने US-मैक्सिको बॉर्डर में एमरजेंसी लागू करने की बात कही है, उन्होंने कहा कि यहां से होने वाली सभी अवैध एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। सरकार अपराध करने वाले विदेशियों को उनके देश वापस भेज देगी। इसी के साथ ट्रंप ने गल्फ ऑफ़ मैक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ़ अमेरिका करने की बात कही है जो उन्होंने पहले भी कही थी. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले पनामा नहर को वापस कब्जे में लेने के लिए कहा था, तब लोगों ने सोचा कि ट्रंप मजाक कर रहे, लेकिन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भी ट्रंप ने ये कह दिया कि हम पनामा नहर को वापस लेने जा रहे हैं क्योंकी हमसे इसे पनामा को दिया था ना की चीन को.
WHO को बाहर का रास्ता
ट्रंप ने WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को अमेरिका से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ट्रंप का कहना है की महामारी के दौरान WHO ने पेन्डामिक को सही ढंग से नहीं संभाला। बता दें कि ये 5 साल में दूसरी बार है जब WHO को अमेरिका से हटाने का आदेश जारी किया गया है।
सिर्फ योग्यता को प्राथमिता
अमेरिका में अब जेंडर, नस्ल के आधार पर लोगों को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। ट्रंप ने साफ़ कह दिया है कि उनका प्रशासन अब ऐसे समाज का निर्माण करेगा जहां रंगभेद नहीं होगा और योग्यता को प्राथमिकता मिलेगी। अब अमेरिका में नस्ल और लिंग संबंधी चीज़ों को आरक्षण नहीं मिलेगा। साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में फ्री स्पीच को बहाल करने का एलान किया है और सरकारी सेंसरशिप को रोकने का आदेश दिया है.
ट्रंप ने विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को को लागू करने का वादा किया है जिसके तहत अब अमेरिका में आपराधिक गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाएगा साथ ही अमेरिका के ड्रग माफिया को देश से बाहर किया जाएगा।
मिशन मंगल शुरू
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद वो बात भी कही, जो दुनिया के इतिहास में किसी भी देश के राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री ने नहीं कही. अमेरिका दुनिया का पहला और एकलौता ऐसा देश है जिसने चांद पर इंसानों को भेजा और अब अमेरिका ऐसा पहला देश बनने जा रहा है जो इंसानों को मंगलग्रह में भेजेगा। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनल्ड ट्रंप ने जब ये घोषणा की तो एलोन मस्क खुसी से कूद पड़े क्योंकी मंगल में इंसानी बस्ती बसाने का मिशन उनका है. तो ये नए अमेरिका की शुरुआत है, क्योंकी ट्रंप के आने से कई नीतियां बदल गई हैं जिसका पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा। वैसे तो ट्रंप की इन बड़ी घोषणाओं को लेकर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं