Site icon SHABD SANCHI

जन्मदिन के अवसर पर क्या करने वाले हैं विश्वास सारंग?

Cabinet Minister Vishwas Kailash Sarang

Cabinet Minister Vishwas Kailash Sarang

MP Politics: हाल ही में मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले विश्वास सारंग आज यानि 27 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने राहुल गांधी को गैम्बलर कह डाला।

MP News: पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Cabinet Minister Vishwas Kailash Sarang) ने 27 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस पत्रकार वार्ता में विश्वास कैलाश सारंग ने पत्रकारों के सवालों का बाड़े बेबाकी के साथ उतर दे रहे थे. बताते चलें कि विश्वाश सारंग का 29 दिसंबर को जन्मदिवस है. पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी विश्वास कैलाश सारंग जन्मदिवस वर्चुअली सेलिब्रेट करने की बात कही है. उन्होंने अपने समर्थकों से होर्डिंग लगाने और गुलदस्ते लाने के बजाए जरूरतमंद बच्चों को किताबें और स्टेशनरी दिलाने की अपील की है.

राहुल गांधी पर क्या बोले विश्वास सारंग?

पत्रकारों ने जब कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के बारे में पुछा तब उन्होंने बड़े शायराना अंदाज में कहा- ” राहुल गांधी की पूर्व यात्राओं का क्या हश्र हुआ किसी से छुपा नहीं है, उन्होंने आगे कहा युहीं न चल पड़ेगा जमाना किसी के साथ नियत भी नेक चाहिए गांधीगिरी के साथ. राहुल गांधी को अपने मंतव्य अपनी भावना भी ठीक करने होंगे। उन्होंने कहा जुगलबंदी, गैम्बलिंग से मिडिया में आने के अवसर खोजने मात्र से से राजनीति नहीं चलती है. उन्होंने ने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने ऐसे लोगों को साथ रखा जो भारत को तोड़ने की बात करते है, वो कन्हैया जिसने यह नारा लगाया की, “भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह”. राहुल गांधी के सिपहसालारों में शामिल हैं, दिग्विजय सिंह जो हमेशा आतंकवादियों के संरक्षण की बात करते हैं. वो दिग्विजय सिंह जो पाकिस्तान परस्ती की बात करते है, ऐसे लोग उनकी यात्रा के संयोजक होते हैं.

बता दें कि हाल ही में हुए मध्य प्रदेश मंत्री मंडल विस्तार में विश्वास कैलाश सारंग को कैबिनेट मंत्री कादर्जा दिया गया है. विश्वाश सारंग के साथ 17 अन्य विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है, साथ 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री की शपथ ली है.

Exit mobile version