Site icon SHABD SANCHI

UPI Now Pay Later क्या है जो तंगी में भी आपकी इज़्ज़त बचा लेगा?

UPI Now Pay Later

UPI Now Pay Later

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है. RBI ने पिछले दिनों अपने यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दी थी. इसकी हेल्प से बैंक अकाउंट निल होने पर भी आप झट से UPI Payment कर सकते है. इसकी शुरुआत देश के कुछ बड़े बैंको ने अपने कस्टमर्स के लिए कर भी दी है.

भाई साहब कुछ भी हो डिजिटल पेमेंट का अपना मजा है. कुछ भी खाया पिया फोन निकला, कैमरा चालू किया, स्कैन किया और फट से पेमेंट हो गया। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फ़ोन निकाला स्कैन किया, पिन डाला और लिख के आ गया ‘यू हैव इन्सफीशिएंट बैलेंस’. अब आपके साथ ऐसा भले ही न हुआ हो लेकिन हमारे साथ तो कई दफा ऐसा हुआ है और बहुतों के साथ ऐसा हुआ होगा. अब ऐसे में न आपको अब अपने दोस्त को फोन करना होगा और न ही सैलरी आने वेट. अब इस परेशानी का माकूल इलाज आ गया है. ‘UPI Now Pay Later’ ये UPI से जुड़ा एक नया फीचर है जिसके जरिये आप जीरो बैलेंस पर भी खर्चा कर सकते है. है न बढ़िया खबर. अब होगा कैसे? हम बताते हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अपने यूजर्स के लिए लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है. RBI पिछले दिनों अपने यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दी थी. इसकी हेल्प से बैंक अकाउंट निल होने पर भी आप झट से UPI Payment कर सकते है. इसकी शुरुआत देश के कुछ बड़े बैंको ने अपने कस्टमर्स के लिए कर भी दी है.

जानकारी के अनुसार फीचर बैंक के ऐप्स या इंटरनेट बैंकिंग से इनेबल होगा।

हालांकि, ये पूरी तरह कस्टमर के credit score और बैंक के ऊपर डिपेंड करेगा.

अगर फीचर नजर आता है तो कस्टमर को इसको इनेबल करना होगा.

इनिशियल फेज में कस्टमर को 7500 से 50 हजार के बीच में क्रेडिट मिलेगी जिसे 45 दिनों के भीतर चुकाना होगा.

पोर्टल के अनुसार अगर तय समय के अंदर पैसे वापिस नहीं हुआ तो कस्टमर को लेट पेमेंट के साथ 42.8 फीसदी सालाना ब्याज चुकाना होगा. इस रकम पर GST भी लगेगा. ये भी जान लीजिए.

कहने का मतलब अगर आपको पइसे कि जरूरत है और आप तय समय पर पेमेंट कर सकते हैं तो  UPI Now Pay Later बढ़िया ऑप्शन है. मगर ध्यान रखें अगर वाकई में जरूरत है तो ही इसका इस्तेमाल करें।

Exit mobile version