ChatGPT Ghibli Viral Photo: ये Ghibli-Ghibli क्या है ? जिसने इंटरनेट में मचा रखा है तहलका अभी पिछले दिनों ही एलॉन मस्क के चैटबॉट ग्रोक AI ने इंटरनेट पर अपने बेबाक अंदाज में जवाब देकर तहलका मचा रखा था, और अब पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT ने अनोखा फीचर लॉन्च किया है, जिसने इंटरनेट में तहलका मचा रखा है और लोगों को खासा पसंद आ रहा है, दरसल चैटजीपीटी में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर को, स्टूडियो Ghibli जैसे इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं, क्या है चैटजीपीटी का यह नया फीचर्स और आइए साथ ही जानते हैं यह घिबली मीम्स क्या हैं।
क्या है ChatGPT का नया फीचर्स
ओपन एआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह बताया, मैंने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है, लेकिन शायद कोई मुझे और भी ज्यादा बेहतर बना दे, उसके बाद आल्टमैन ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को घिबली स्टाइल एनिमेटेड एआई इमेज में अपडेट किया। घिबली ChatGPT का एक नया वर्ज़न है, जो इन बिल्ट इमेज जनरेशन का फीचर है, जो यूजर्स को मेम्स, स्टिकर, संकेत, फोटोरीलिस्टिक इमेज बनाने की सुविधा देता है, इसके लॉन्च होते ही चैटगईपीटी यूजर्स ने इससे फोटो बनाना शुरू कर दिया, जिसमें बचपन की तस्वीरें, प्रसिद्ध फिल्मों के सीन, त्रासदियों इत्यादि की पिक्चर प्रमुख है।
कैसे कर सकते हैं Ghibli इमेज का निर्माण
चैटजीपीटी के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको, चैटजीपीटी के इमेज क्रिएटर ऑप्शन में जाना होगा, वहाँ पर आप सही प्रॉम्ट का यूज करके इमेज क्रीऐट कर सकते हैं। चैटजीपीटी के इस नए फीचर्स का इस्तेमाल प्लस, प्रो और टीम सब्स्क्राइबर्स कर सकते हैं। इसके अलावा ये फीचर OpenAI वीडियो मॉडल SORA पर भी मिलता है।
क्या है Ghibli
अगर आप स्टूडियो घिबली को नहीं जानते हैं, घिबली एक जापान पर आधारित एक फेमस एनिमेशन स्टूडियो है, इसकी स्थापना 1985 में एनिमेशन के दुनिया के दो प्रभावशाली लोगों हयाको मियाजाकी और ईसाओ ताकाहाता ने मिलकर प्रारंभ किया था। यह स्टूडियो अपनी सुंदर कला, गहरी कहानी और प्रकृति, मानवता, कल्पना और आत्म-खोज जैसे विषयों के लिए जाना जाता है। इस स्टूडियो ने कई सुप्रसिद्ध कृतियों का निर्माण किया है। द टेल्स ऑफ द प्रिंसेज कागुया, ग्रेव ऑफ द फायरफ्लाइस, स्प्रिटड अवे इत्यादि प्रमुख हैं।