Site icon SHABD SANCHI

त्रिवेदी संगम-गंगा घाट, UAE के पहले हिन्दू मंदिर ‘BAPS स्वामीनारायण’ में क्या-क्या है?

UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों UAE के अबूधाबी (Abu Dhabi) में स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच नये रिश्ते की शुरुआत के तौर पर देखी जा रही है.  BAPS स्वामीनारायण मंदिर यूएई का पहला हिंदू मंदिर है. इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अपना भाई, भारतीयों का अच्छा दोस्त और शुभचिंतक बताया है. 

पीएम मोदी UAE के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुए और दोनों देशों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया।

शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान कौन हैं?

बता दें कि शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान. शॉर्ट में, MBZ. अमीराती शाही परिवार के सदस्य हैं जो अभी संयुक्त अरब अमीरात के तीसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक हैं. वो UAE के पहले राष्ट्रपति शेख़ ज़ायद बिन सुल्तान अल नाहयान के तीसरे बेटे हैं.

UAE के पहले हिन्दू मंदिर में क्या है?

UAE में हिन्दू मंदिर बनना और पीएम मोदी द्वारा इसका उद्घाटन करना दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती को दर्शाता है. लेकिन इस मंदिर के बनने से कुछ लोगों को बहुत तकलीफ हुई है. ये तकलीफ उन्हें हो रही है जो ना तो UAE के रहने वाले हैं, न उनका पैसा लगा है और न ही उन्हें मंदिर से कोई लेना देना नहीं है.

Exit mobile version