रीवा शहर के बीचो-बीच से बहने वाली बीहर नदी के टापू में खूबसूरत ईको पार्क बनाया गया है. जिसका उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ.
Rewa Eco Park: रीवा सिटी में रहने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया. आखिरकार Rewa Eco Park आम लोगों को लिए शुरू हो गया है. रविवार 24 सितंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा ईको पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान Indian Idol फेम सिंगर सायली कांबले, ऋषि सिंह और हर्षि मड का म्यूसिकल इवेंट भी हुआ.
Rewa Eco Park को शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली बीहर नदी के टापू (Rewa Bihar River Island) में डेवलप किया गया है. कुछ वर्षों पहले तक जो आइलैंड वीरान पड़ा हुआ था उसे शहर के सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन के रूप में विकसित कर दिया है. खास बात ये है कि Rewa Eco Park मध्य प्रदेश का पहला निजी पूंजी से बना एडवेंचर आइलैंड जिसे विदेशी सैलानियों को ध्यान में रखकर यहां सुविधाएं विकसित की गई हैं.
बीहर नदी के टापू को Eco & Adventure Park के रूप में डेवलप करने विजन जनसंपर्क मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का था. श्री शुक्ल की निगरानी में ही पूरे प्रोजेक्ट को उसका स्वरुप मिला है. राजेंद्र शुक्ल रीवा टूरिज्म को ग्लोबल लेवल में प्रमोट करने के मामले में सबसे आगे रहते हैं. ईको पार्क के उद्धाटन के दौरान उन्होंने कहा-
‘रीवा की नैसर्गिक सुंदरता को समर्पित #ईको_पार्क_रीवा यदि आप भी भारत में स्विट्जरलैंड देखना चाहते हैं तो ईको पार्क रीवा जरूर आइए. आप सभी का स्वागत है.’
Rewa Eco Park में क्या-क्या है?
Rewa Eco Park & Adventure Island में टूरिस्ट्स के एंटरटेनमेंट के लिए बहुत कुछ मिलता है. जैसे Zip Line, Sky Cycling, Rock Climbing Wall, Commando Crossing, Rope Course, इसके अलावा बच्चों के लिए झूले लगे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ईको पार्क में कैफेटेरिया, मल्टी क्यूसिन रेस्टोरेंट भी है.
5 Star Hotel भी बनेगा
फ़िलहाल जो लोकार्पण हुआ है वो तो Eco Park के डेवलपमेन्ट का ट्रेलर है असली पिक्चर रिलीज होने तो अभी बाकी है. अभी तो ईको पार्क एक फेज-1 का निर्माण पूरा हुआ है. फेज-2 में होटल और वेलनेस सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।
बता दें कि Rewa Eco Park का निर्माण निजी पूंजी से हुआ है, जिसमे रीवा नगर निगम और वन विभाग का भी सहयोग रहा है. पार्क बिहर नदी के टापू में 5.20 हेक्टेयर भूमि पर विकसित हुआ है. इस पूरे प्रोजेक्ट का बजट तकरीबन 25-30 करोड़ रुपए है. पहले फेज का काम लगभग 15 करोड़ में पूरा हुआ है.