Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन (Alliance Between Congress and NC) हो चुका है। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो गया है। एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि अधिकतर सीटों पर बंटवारा चुका है। कुछ सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों अड़ी हुई हैं, जिनपर बातचीत जारी है।
कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि पार्टी ने कांग्रेस के साथ अधिकांश सीटों पर बंटवारा कर लिया है। सीट शेयरिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। कुछ सीटों पर कांग्रेस अड़ी हुई है, जिनपर आपसी सहमति के लिए बातचीत की जा रही है। उमर अब्दुल्ला ने बताया कि जल्द ही सीटों का बंटवारा फ़ाइनल हो जाएगा।
90 में अधिकतर सीटों पर बनी सहमति (Jammu Kashmir Election 2024)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में मीडिया से कहा, “काफी हद तक सहमति बन गई है। मैं आपको बता सकता हूं कि हम 90 में से अधिकतम सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।”
गठबंधन करेगा शेष सीटों का बंटवारा
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है। डी एच पोरा निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल कांफ्रेंस की उम्मीदवार सकीना इटू ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर कांग्रेस के साथ बंटवारा हो चुका है, उन सीटों के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। शेष सीटों पर चर्चा चल रही है। गठबंधन के दल जल्द ही सीट शेयरिंग व्यवस्था को अंतिम रूप देंगे।
‘कुछ सीटों पर अड़ी कांग्रेस कुछ में हम’ (Jammu Kashmir Election 2024)
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कुछ सीटों पर हम अड़े हुए हैं और कुछ अन्य पर कांग्रेस के स्थानीय नेता। आज भी बैठकें होंगी और हम बाकी सीटों को सुलझाने की कोशिश करेंगे ताकि अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें।”
Also Read : Sharad Pawar Z Plus security : केंद्र के जेड प्लस सुरक्षा देने पर शरद पवार बोले – ‘जासूसी करेंगे’
27 अगस्त तक होगी उम्मीदवारों की घोषणा
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) के पहले चरण में आने वाली कई सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं की है। इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में कोई जल्दबाजी नहीं करनी है। पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 27 अगस्त तक किसी भी हालत में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
18 सितंबर से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024)
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद इस साल पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहें हैं। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान पहले ही कर दिया है। राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे व आखिरी चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
Also Read : Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस