Difference between EarPods, Earbuds and AirPods: आज के डिजिटल दौर में म्यूजिक लवर्स के लिए इयरफोन चुनना एक बड़ा चैलेंज बन गया है। खासकर जब बात आती है इयरपॉड्स (EarPods), इयरबड्स (Earbuds) और एयरपॉड्स (AirPods) की। ये तीनों ऑडियो डिवाइसेज हैं जो कान में फिट होते हैं, लेकिन इनके डिजाइन, फीचर्स, कीमत और यूज के मामले में काफी फर्क है। अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सा लेना चाहिए, तो ये आर्टिकल आपकी बड़ी मदद करेगा। हम यहां सभी डिफरेंसेज को डिटेल में बताएंगे साथ ही, बताएंगे कि आपके बजट और जरूरत के हिसाब से कौन सा बेस्ट रहेगा।
EarPods, AirPods और Earbuds में क्या फर्क है?
- इयरपॉड्स (EarPods): ये ऐपल के वायर्ड इयरफोन हैं, जो iPhone या अन्य डिवाइस से सीधे कनेक्ट होते हैं। ओपन-डिजाइन वाले होते हैं, यानी कान में पूरी तरह सील नहीं होते। लाइटनिंग या USB-C कनेक्टर के साथ आते हैं।
- इयरबड्स (Earbuds): ये जनरल टर्म है इन-ईयर हेडफोन्स के लिए। वायरलेस होते हैं हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की जरूरतरत होती है ब्रांड्स जैसे OnePlus, boAt, JBL या Xiaomi के होते हैं। ज्यादातर ANC (Active Noise Cancellation) और लॉन्ग बैटरी लाइफ वाले आते हैं।
- एयरपॉड्स (AirPods): ऐपल के प्रीमियम वायरलेस इयरबड्स हैं स्टेम डिजाइन वाले, iOS के साथ seamless integration। मॉडल्स जैसे AirPods 4, Pro 3 में एडवांस फीचर्स जैसे स्पेशल ऑडियो और हेल्थ ट्रैकिंग हैं।
EarPods, Earbuds and AirPods की डिजाइन और कम्फर्ट में फर्क
- इयरपॉड्स (EarPods): ओपन-फिट डिजाइन, कान के बाहर रहते हैं। लाइटवेट (करीब 20g), लेकिन लंबे समय तक यूज करने पर कान दर्द हो सकता है। वायर्ड होने से टैंगलिंग की प्रॉब्लम वायर्ड होने की वजह से चार्जिंग की जरुरत नहीं पड़ती।
- इयरबड्स (Earbuds): इन-ईयर डिजाइन, सिलिकॉन टिप्स के साथ। वाटरप्रूफ (IPX4-IPX7) ज्यादातर। कम्फर्ट अच्छा, लेकिन साइज मैच न हो तो फिट इश्यू।
- एयरपॉड्स (AirPods): स्टेम-शेप्ड, ओपन या इन-ईयर (Pro मॉडल)। एडजस्टेबल फिट, स्वेट रेसिस्टेंट। AirPods Pro 3 में नया हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर कान के तापमान को मॉनिटर करता है।
ओवरऑल, एयरपॉड्स सबसे कम्फर्टेबल हैं लंबे सेशन्स के लिए, जबकि इयरबड्स बजट में वैरायटी देते हैं।
EarPods, Earbuds and AirPods के फीचर्स में क्या अंतर है?
- इयरपॉड्स (EarPods): बेसिक माइक, वॉल्यूम कंट्रोल, इनलाइन रिमोट। कोई ANC, बैटरी या वायरलेस नहीं। साउंड क्वालिटी अच्छी लेकिन बेस लेवल।
- इयरबड्स (Earbuds): ANC, टच कंट्रोल्स, 20-40 घंटे बैटरी लाइफ (केस के साथ)। ऐप सपोर्ट से EQ सेटिंग्स। बेस्ट ऑप्शन्स जैसे OnePlus Nord Buds 2r में 38dB ANC और 38 घंटे प्लेबैक।
- एयरपॉड्स (AirPods): H2 चिप, पर्सनलाइज्ड स्पेशल ऑडियो, एडाप्टिव ट्रांसपेरेंसी, फाइंड माय। AirPods Pro 3 में 2x बेहतर ANC, हियरिंग हेल्थ फीचर्स। बैटरी 30 घंटे तक। iOS के साथ ऑटो स्विचिंग।
EarPods, Earbuds and AirPods की कीमत में कितना फर्क है?
- इयरपॉड्स (EarPods) USB-C वर्जन ₹1,599 – ₹1,900
- इयरबड्स (Earbuds) बजट ऑप्शन्स (OnePlus Nord Buds 2r, boAt Airdopes) ₹1,500 – ₹5,000
- एयरपॉड्स (AirPods) AirPods 4 ₹12,900
- एयरपॉड्स (AirPods) AirPods Pro 3 ₹25,900