ये आसान ट्रिक दिलायेगी सस्ते ब्याज पर Personel Loan, जानिए क्या है Trick?

आज हम आपके बेहद काम की खबर लेकर आए हैं, जी हां आज के दौर में रोजमर्रा की जिंदगी में कभी ना कभी हर किसी को Personel loan की जरूरत पड़ ही जाती है और इसके लिए Banks आपके Credit score और Cibil के आधार पर ज्यादा Interest Rate वसूलते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आखिर आपको लोन लेते समय क्या करना है.

पर्सनल लोन में Interest की भूमिका

पर्सनल लोन लेने में इंटरेस्ट रेट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लोन की ओवरऑल वैल्यू उसकी ब्याज दर प्रभावित करती है. जिसके बाद आपको पता लगता है की आपको किसी लोन पर कितने ब्याज के साथ पैसे चुकाने हैं, Loan Amount, Repayment Tenure, Credit score, Employment status इसके महत्वपूर्ण Factors हैं.

Personel Loan Interest Rate तय करने वाले Factors

Credit Score: Banks सबसे पहले यह जानना चाहते हैं की आपकी लोन लौटाने की क्षमता कैसी है. इसलिए वे आपका credit score चेक करते हैं जिसमे ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने पर कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है. जैसे आपका credit score 750 या उससे ज्यादा है तो आपको लोन Interest Rate कम लग सकती है. मॉडरेट यानी 650 से 750 के बीच होने पर थोड़ा ज्यादा ब्याज दर लगेगी. 650 से नीचे होने पर या तो आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है या High Interest rate लगेगी.

Income Employment Status: इंटरेस्ट रेट निर्धारित करते समय लेंडर्स आपकी Income और Employment Status को भी चेक करते हैं. Banks को लगता है कि लगातार कमाने वाले लोगों को लोन चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए ऐसे आवेदक को कम इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा सकता है. जैसे Salary पर काम करने वाले कर्मचारी को ख़ुद का काम करने वाले लोगों की तुलना में कम Interest Rate Offer होते हैं. उन्हें ज्यादा डाक्यूमेंट्स सबमिट करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है. 

Loan Amount और Tenure: लंबे समय के लोन में इंटरेस्ट पेमेंट बढ़ सकती है. जबकि छोटे टेन्योर के लिए अक्सर कम इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. 

Low Interest Rate के लिए अपनाएं ये तरीके

ज्यादा Credit Score मेंटेन करें. इसके लिए समय पर Bill और Current Loan की EMI का भुगतान समय पर करें. एक bank के बजाय कई बैंकों में आवेदन करके देखें. और एक बैंक का दूसरे बैंक के साथ ब्याज दर साझा करके Negotiate करें आपको ऐसा करने पर दूसरे बैंको से कम रेट में लोन मिल जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *