Site icon SHABD SANCHI

खजुराहो में BJP को चुनौती देने के लिए सपा का प्लान क्या?

Khajuraho Lok Sabha Seat

Khajuraho Lok Sabha Seat

Madhya Pradesh News; समाजवादी पार्टी खजुराहो से किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने वाली है. खजुराहो संसदीय सीट से 12 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस स्वतंत्र उम्मीदवारों में से सपा किसी को अपना समर्थन देगी। वो चेहरा कौन होगा फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई.

Khajuraho Lok Sabha Seat; मध्य परतादेश की खजुराहो लोकसभा सीट इन दिनों सुर्ख़ियों में बानी हुई है. दरअसल, इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी को यह सीट दी गई थी. पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन किन्ही कारणों से उनका नामांकन रद्द हो गया. तब से लगातार ये सीट चर्चा का विषय बानी हुई है, अब खबर आ रही है कि समाजवादी यहां से किसी निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकती है. खैर अभी तक कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा नहु हुई है.

नाम चौंकाने वाला होगा- प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव

खजुराहो से BJP ने वीडी शर्मा (VD Sharma) को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं 12 निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा इन निर्दलीय प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है. इनमें से किसी एक नाम पर फाइनल मुहर लगने वाली है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव (Country President Dr. Manoj Yadav) ने खजुराहो में चल रहे समाजवादी के गहन मंथन पर जानकारी देते हुए बताया, “अभी मंथन चल रहा है, किसी नाम का खुलासा पहले नहीं कर सकते हैं. नाम बहुत जबरदस्त होगा. कल तक आपके सामने नाम सामने आ जाएगा. सिर्फ खजुराहो सीट ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस प्रत्याशी के नाम से हड़कंप मच जाएगा.” उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को हटा दिया जाए तो 14 प्रत्याशी हैं, उन सभी से चर्चा चल रही है. अभी बात हुई है, अभी किसी को फाइनल नहीं किया है. जो भी होगा दोनों (सपा-कांग्रेस) की सहमति से होगा. 

भाजपा कर रही षड्यंत्र

प्रत्याशी बदलने को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पार्टी की रणनीति थी कि बेहतर से प्रत्याशी उतारा जाए, यही वजह रही कि पहले मुझे प्रत्याशी बनाया गया, फिर बात चली कि एक ही सीट मिली है तो महिलाओं की हिस्सेदारी को भी जोड़ा जाए, इसके तहत सभी की सहमति से प्रत्याशी उतारा गया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के खिलाफ षड्यंत्र किया. उन्होंने कहा कि आप कितना भी अन्याय करो समाजवादी पार्टी पीछे नहीं हटने वाली है. जो पहले जीतने का लक्ष्य बनाया था वही लक्ष्य है.

Exit mobile version