What is Shimla Agreement : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम टूरिस्ट प्लेस में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े एक्शन लिए, जिसमें सिंधु जल समझौता और वीजा पर रोक लगाई गई है। इसके जवाब में तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी जवाबी एलान कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत को धमकी दी है कि वह भारत से शिमला समझौता तोड़ देगा।। इसके साथ ही पाकिस्तान ने व्यापार को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने पहलगाम हमले को भारत का झूठा प्रचार बताते उल्टा भारत पर ही आतंकवाद का आरोप लगाया।
पाकिस्तान ने तोड़ा Shimla Agreement
पहलगाम हमले के बाद देश में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन देखते हुए पाकिस्तान ने भी भारत पर पलटवार कर दिया। गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के अलावा आठ बड़े फैसले किए हैं जिनमें अधिकतर फैसला भारत के ऐलान की ही कॉपी है। जिनमें पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही शिमला समझौता तोड़ दिया है. और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान ने भारत को युद्ध के लिए ललकारा
बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर भारत के एक्शन को पाकिस्तान युद्ध की ललकार के रूप में देख रहा है। पाकिस्तान ने भारत पर कई आरोप लगाए। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि आतंकवाद फैलाने, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान न करने का भी आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान ने बैठक में ये भी कहा कि पहलागाम हमले की खबर भारत ने झूठी फैलाई है।
सिंधु समझौता तोड़ना ‘युद्ध का ऐलान’
पाकिस्तान में एनएससी ने भारत जे सिंधु जल संधि को निलंबित करने के एकतरफा फैसले को मानने से मना कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत में बिना सोचे समझे और सबूत के सजा सुना दी। पाकिस्तान में सिंधु जल काफ़ी महत्वपूर्ण है। सिंधु का जल 240 मिलियन पाकिस्तानियों के जीवन के लिए एक आस है। वहीं, एनएससी ने कहा, “यदि पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जल के प्रवाह को अवरुद्ध या मोड़ा जाता है, तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा।”
Also Read : CCS Meeting on Pahalgam : भारत ने खत्म किया पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता, अटारी चेक पोस्ट बंद