मोदी की रैली में मुस्लिम उम्मीदवार वाला बवाल क्या है?

PM Narendra Modi Kerala visit:

Loksabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे में थे, जहां उन्होंने रोड शो में NDA के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार Abdul Salam के दिखने से बवाल खड़ा हो गया है.

PM Narendra Modi Kerala visit: केरल (Keral) के सत्तारूढ़ गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने बीजेपी पर NDA के मुस्लिम उम्मीदवार को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. LDF ने कहा है कि मलप्पुरम से भाजपा उमीदवार अब्दुल सलाम (Abdul Salam)को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो में नहीं बुलाया गया. सलाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल में एनडीए के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं. PM मोदी का रोड शो 19 मार्च को हुआ.

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक PM मोदी के रोड शो के कुछ घंटों के बाद CPI(M) नेता ए के बेलन ने कहा,

ऐसी घोषणा की गई थी कि अब्दुल सलाम इस रोड शो का हिस्सा रहेंगे लेकिन बाद में उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

बालन ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा

ऐसा करने से गलत मेसेज गया कि कोई मुस्लिम मोदी के पास खड़ा नहीं हो सकता।

हालांकि, भाजपा उम्मीदवार अब्दुल सलाम ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. कहा है कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ.

अब्दुल सलाम ने कहा?

अब्दुल सलाम ने कहा उन्हें रोड शो मए नहीं बुलाया गया था. उन्होंने कहा,

मैंने सुना है कि कुछ कैंडिडेट्स रोड शो में हिस्सा लेने वाले थे. मुझे इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था. मैं रोड शो में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं गया था. मैं वहां PM मोदी से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए गया था.

PM से मुलाकात पर उन्होंने एक टीवी चैनल में बताया कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुयी और उन्होंने अपना परिचय मलप्पुरम से उम्मीदवार के रूप में दिया. PM उन्हें देखकर मुस्कुराए और शुभकामनाएं दीं. सलाम ने उन्हें मलप्पुरम आने के लिए कहा और फिर PM आगे बढ़ गए.

उन्होंने ये भी कहा कि पोन्नानी से NDA के उम्मीदवार निवेदिता सुब्रमण्यन ने उन्हें PM की खुली छत वाली कार में बैठने के लिए बुलाया. लेकिन SPG ने कहा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं था. 

सलाम ने आगे बताया कि गाड़ी पहले से ही भरी हुई थी. इसलिए उन्हें वहां इस मुद्दे पर बहस करने का कोई मतलब नहीं दिखा. उन्होंने स्वीकार किया कि वो PM मोदी के साथ यात्रा करना चाहेंगे, ऐसा कौन नहीं चाहेगा? सलाम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके साथ कोई भेदभाव हुआ है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस बात को गलत तरीके से नहीं पेश किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *