बांग्लादेश में आगजनी की घटना का आम चुनावों से क्या है वास्ता?

What is the connection of arson incident in Bangladesh with general elections

Bangladesh Train Fire News: बांग्लादेश में चुनाव से पहले एक यात्री ट्रेन के चार डिब्बों  में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया है.घटना रात के करीब 9 बजे हुई है.ट्रेन का नाम बेनापोल एक्सप्रेस है जो देश के पश्चिमी शहर जेसोर से राजधानी ढाका आ रही थी.आगजनी में 4 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.घायलों को ढाका नेशनल हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.हालाँकि अभी कितने लोग घायल हुए हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.  

ट्रेन में जब आग लगी तब ये गोपीबाग इलाके में थी जो ट्रेन के गंतव्य के काफी करीब था .अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता शाहजहां शिकदार ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया,अब तक हमें चार शव मिले हैं और तलाशी अभी भी जारी है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के लगभग 292 यात्रियों में से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे. रात नौ बजे स्टेशन के पास गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही ट्रेन में आग लगा दी गई.

BNP लगा रही है सरकार पर तानाशाही का आरोप

इस घटना को बांग्लादेश में होने वाले आम चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा है.7 जनवरी को चुनाव होने हैं.बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और सहयोगी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.अक्टूबर के महीने में  पार्टी ने रैली निकलकर प्रधानमंत्री शैख़ हसीना के इस्तीफे की मांग की थी.विपक्ष का लगातार आरोप रहा है कि सत्ताधारी पार्टी का रवैया तानाशाह रहा है.वो लोकतंत्र पर इसे हमला बोलती रही है.विपक्ष का कहना है कि सरकार अपनी आलोचना करने वालों का मुँह बंद करती रही है.विपक्ष ने  कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार का आरोप भी सत्ताधारी पार्टी पर लगाया है,विपक्ष के चुनावी बहिष्कार के बाद होने वाले चुनावों में सिर्फ शेख हसीना को वोट दिया जा सकता है या अन्य स्वतंत्र कैंडिडेट्स को.

रविवार को होने वाले आम चुनावों  की निगरानी के लिए तीन भारतीय सदस्यों सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक शुक्रवार को ढाका पहुँच गए हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि भारत के चुनाव आयोग का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ढाका पहुंचा, जबकि अन्य देशों के 122 अन्य लोगों का आना अभी बकाया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी  बांग्लादेश के चुनावों  पर बारीकी से नजर रखने की बात कही है.

आवामी लीग ने ट्वीट कर घटना का इलज़ाम BNP पर लगाया

सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग के ट्विटर अकाउंट में इस घटना का इल्ज़ाम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी [BNP] पर लगाया है.ट्वीट में इसे एक टेरर एक्ट बताया गया है.ट्वीट में कहा गया है कि ये विपक्षी पार्टी द्वारा आने वाले इलेक्शन में लोगों को डराने के लिए किया गया है.इस एक्ट की ट्वीट कर आलोचना की गयी है.

https://twitter.com/albd1971/status/1743353800373780847

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *